उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में भूत-प्रेत भगाने के नाम पर महिला से दुष्कर्म - महिला से दुष्कर्म

उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक तांत्रिक ने महिला से झाड़-फूंक के नाम पर दुष्कर्म किया. महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.

चंदौली  में भूत प्रेत का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म
चंदौली में भूत प्रेत का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म

By

Published : Jul 1, 2020, 9:40 PM IST

चन्दौली:जिले की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मिल्कीपुर में एक ओझा ने भूत-प्रेत भगाने के नाम पर महिला से दुष्कर्म किया. हद तो तब हो गई जब शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई तो दूर मुकदमा भी दर्ज नहीं किया. महिला ने कप्तान को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है.

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र नें भूत-प्रेत भगाने के नाम पर एक तांत्रिक ने महिला को मानसिक रूप से फंसाया और उसके बाद उसे सही करने के नाम पर महिला से पैसे की वसूली करता रहा. इस दौरान महिला के जेवर भी बिक गए. लेकिन तांत्रिक का मन इतने से भी नहीं भरा तो वह महिला की इज्जत से भी खेलने लगा.

महिला की मानें तो मानसिक समस्या होने पर उसकी मुलाकात गांव के ही इस तांत्रिक हुई. उसने बताया कि तांत्रिक ने उससे कहा कि पूजा पाठ कर देंगे तो सब सही हो जाएगा. महिला ने बताया कि उसने पूजा पाठ के दौरान वह भभूत के नाम पर नशीला पदार्थ खिला दिया और उसके बाद बेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया. ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई बार किया गया. यहीं नहीं तांत्रिक पूजा पाठ के नाम कई बार महिला को निर्वस्त्र करवाता था.

घटना के बाद महिला न्याय की तलाश में जलीलपुर चौकी पहुंची और पूरी आप बीती सुनाई. लेकिन पुलिसकर्मी महिला की शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाए हीलाहवाली करते रहे. यहीं नहीं घर पहुंचने तक आरोपी को इस बात की सूचना मिल गई, जिसके बाद महिला को न्याय तो नहीं मिला. लेकिन धमकी मिलना शुरू हो गई.

फिलहाल रेप पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक चंदौली को पत्र के माध्यम से जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगाई है. महिला ने कहा की आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह आत्मदाह कर लेगी. इस मामले में पुलिस का कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है. हालांकि वो जांच की बात जरूर कह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details