उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: पैमाइश करने गई राजस्व टीम पर हमले का आरोप, एक हिरासत में

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में पैमाइश कराने गई राजस्व टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. आरोप है कि कई ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर लेकर दौड़ाया था.

attack on revenue team in kannuj
राजस्व टीन पर ग्रामीणं ने किया हमला

By

Published : Jun 17, 2020, 4:32 AM IST

कन्नौज: इन्दरगढ़ थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरियामऊ के मजरा कड़ेरीहार गांव में मंगलवार को पैमाइश कराने के लिए एसडीएम तिर्वा राजस्व टीम के साथ गए हुए थे. गांव निवासी विनोद की पत्नी रेखा की तहरीर पर उपजिलाधिकारी तिर्वा जयकरन सिंह के साथ नायब तहसीलदार मोहित लाल वर्मा, राजस्व निरीक्षक हिमांशू पाण्डेय, क्षेत्रीय लेखपाल पुष्पकांत मिश्रा, एसआई पंकज कुमार फोर्स के साथ पैमाइश कराने पहुंचे थे.

आरोप है कि पैमाइश की सूचना मिलते ही दूसरे पक्ष से नरेंद्र सिंह यादव, महेंद्र सिंह यादव और रवी समेत दर्जनों लोग ईंट-पत्थर लेकर मौके पर पहुंच गए और पैमाइश कर रहे राजस्व अधिकारियों पर हमलावर हो गए. ग्रामीणों के हमले से बचने के लिए वहां से भागकर सभी ने अपनी जान बचाई. हालांकि एक हमलावर को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उधर मामले की जानकारी मिलते ही डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

थानाध्यक्ष ने कहा हमले की बात गलत
पैमाइश करने पहुंची राजस्व टीम पर हमले की बात को थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने नकार दिया है. उनका कहना है कि टीम के पहुंचने पर किसी कारणवश पैमाइश नहीं हो सकी, जिस कारण गांव के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. हमले या पथराव की बात गलत है. कुड़ेरीहार गांव में पैमाइश के वक्त हुए हमले और मारपीट की बात को तिर्वा एसडीएम जयकरन सिंह पूरी तरह से नकार तो नहीं सके, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि मेरे सामने कोई विवाद नहीं हुआ.

डीएम ने कार्रवाई के दिए निर्देश
उन्होंने कहा कि बाद में मारपीट की जानकारी मिली थी, लेकिन जब इंदरगढ़ इंस्पेक्टर से मैंने पूछा तो उन्होंने विवाद की बात से इनकार किया है. राजस्व टीम पर हमले के बारे में डीएम राकेश कुमार ने बताया कि राजस्व टीम से मारपीट की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस को निर्देशित किया है कि जो भी लोग सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details