उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों की परिजनों से करवाई जाएगी वीडियो कॉलिंग: DM

यूपी के बंदायू में पंचायत चुनाव की वोटिंग के बाद कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं. चुनावी ड्यूटी में तैनात जिलाधिकारी दीपा रंजन भी पॉजिटिव हो गई हैं. होम आइसोलेशन में रहते उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों की उनके परिजनों से वीडियो कॉल के माध्यम से हाल-चाल जानने की व्यवस्था की जाए.

मेडिकल कॉलेज, बदायूं
मेडिकल कॉलेज, बदायूं

By

Published : Apr 22, 2021, 5:22 PM IST

बदायूं:जिले में पंचायत चुनाव की वोटिंग हो जाने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में 258 मरीज पॉजिटिव निकले. पंचायत चुनाव के बाद जिलाधिकारी, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम दातागंज और एसडीएम सहसवान भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. यह सभी लोग जिला पंचायत चुनाव संपन्न कराने में लगे हुए थे.

18 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण शुरू
जिले में पंचायत चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद कोरोना के चलते 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है. जिले के आला अधिकारी भी संक्रमण से बच नहीं पा रहे हैं. पॉजिटिव आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम आइसोलेटे किया जा रहा है. गुरुवार सुबह मेडिकल कॉलेज में एक पत्रकार की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई.

सीएमओ ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में L-2 अस्पताल में 140 बेड हैं, जिसे बढ़ाकर आगे 300 बेड कर देंगे. राजकीय मेडिकल कॉलेज में 140 बेड के L-2 अस्पताल में क्रिटिकल मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. वहीं जिले के बिनावर स्वास्थ्य केंद्र में L-1 अस्पताल शुरू कर दिया गया है. L-2 अस्पताल में 33 कोरोना मरीज भर्ती हैं. कोरोना की दूसरी लहर के बीच एक मई से जिले में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना का टीका लगाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. जिले में अभी तक लगभग डेढ़ लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है और टीकाकरण लगातार चालू है. जिले में अब तक कुल पॉजिटिव केस 5,671 हैं, 1083 लोग होम आइसोलेशन में हैं, 1182 मरीज सक्रिय हैं.

जिलाधिकारी भी हुईं पॉजिटिव
जिलाधिकारी दीपा रंजन खुद कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं, लेकिन उसके बाद भी होम आइसोलेशन में रहते हुए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को कड़े निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के भर्ती मरीजों को उनके परिजनों से वीडियो कॉल के माध्यम से हाल-चाल जानने की व्यवस्था की जाए, जिससे परिजन अपने मरीज को देख सकें और बात कर सकें.

मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के भर्ती मरीजों की सहायता के लिए डॉक्टर राममिलन को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 8707203874 है. राजकीय मेडिकल कॉलेज में मरीजों की सहायता के लिए बुधवार को कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है. यह 24 घंटे कार्य करेगा. इसका मोबाइल नंबर8936986266 है. कंट्रोल रूम में चिकित्सकों को ड्यूटी शिफ्ट के अनुसार लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details