प्रयागराज:माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 27 जून को यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट और हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित कर दिया. इसके बाद से अब यूपी बोर्ड ने स्क्रूटनी प्रकिया के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. यूपी में बोर्ड में पास हुए छात्र और फेल हुए छात्र कॉपी की रीचेकिंग के लिए 22 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. यूपी बोर्ड के छात्र माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपनी उत्तर पुस्तिका की पुन: जांच के लिए आवेदन कर सकेंगे.
प्रति पेपर जमा करना होगा पांच सौ रुपये फीस
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकान्त शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर पुस्तिका की रीचेकिंग के लिए एक विषय के लिए पांच रुपये फीस फार्म के साथ जमा करना होगा. यह फीस चालान के जरिए जमा की जाएगी. स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद छात्रों को हार्ड कॉपी का प्रिंट आउट और चालान के साथ रजिस्टर्ड डाकघर से बोर्ड ऑफिस के क्षेत्रीय कार्यालय में भेजना होगा. छात्रों को एक बात का ध्यान देना होगा कि प्रैक्टिकल और लिखित पेपर के लिए अलग से आवेदन फार्म भरना होगा.