उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बीएड की 19 अक्टूबर से होगी काउंसलिंग, कॉलेज की सूची अपलोड करने के निर्देश - यूपी बीएड के लिए कॉलेज

यूपी बीएड की काउंसलिंग 19 अक्टूबर से होनी है. इसको लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय ने तैयारी तेज कर दी है. विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले समस्त बीएड कॉलेजों को 5 अक्टूबर तक वेबसाइट पर अपलोड कर दें, अन्यथा विचार नहीं किया जाएगा.

etv bharat
लखनऊ यूनिवर्सिटी.

By

Published : Oct 5, 2020, 3:00 AM IST

लखनऊः यूपी B.Ed की काउंसलिंग के लिए सभी विश्वविद्यालय के कुलसचिवों को निर्देश जारी किया गया है. विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि संबद्ध सभी बीएड कॉलेजों की सूची 5 अक्टूबर तक वेबसाइट पर अपलोड कर दें. इसके बाद किसी भी दशा में विचार नहीं किया जाएगा.

यूपी बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कराई गई है. वहीं पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने अभी तक बीएड कॉलेजों को वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया है. इसके लिए लखनऊ विश्वविद्यालय ने निर्देश जारी किया है. जिससे काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.

यूपी बीएड समन्वयक अमिता बाजपेई ने बताया कि प्रवेश परीक्षा का परिणाम 5 सितंबर को घोषित हो चुका है. लखनऊ विश्वविद्यालय ने B.Ed प्रवेश परीक्षा की काउंसलिंग के लिए 19 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की है. इससे पहले विश्वविद्यालय ने काउंसलिंग की प्रक्रिया 21 सितंबर निर्धारित की थी, लेकिन कई विश्वविद्यालयों की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं पूर्ण न होने के चलते काउंसलिंग की तिथि 19 अक्टूबर निर्धारित की गई है.

काउंसलिंग को लेकर सभी कुल सचिवों को विश्वविद्यालय के क्षेत्राधिकार में आने वाले समस्त B.Ed महाविद्यालय की सूची पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है. उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव मनोज कुमार ने कहा है कि काउंसलिंग प्रक्रिया में सम्मिलित होने वाले महाविद्यालयों की संबद्धता से संबंधित मान्यता की अंतिम तिथि 30 सितंबर रही है. सभी विश्वविद्यालयों को संबद्ध महाविद्यालयों की सूची पोर्टल पर अपलोड करने के लिए 5 अक्टूबर तक की सुविधा प्रदान की जा रही है. इसके बाद किसी भी दशा में महाविद्यालय के नाम सम्मिलित करने पर विचार नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details