वाराणसी:यूजीसी की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालयों ने इस वर्ष स्नातकोत्तर के छात्रों को बगैर परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय लिया है, जबकि स्नातक व स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष की परीक्षा सितंबर में कराने का निर्देश दिया है. सभी विश्वविद्यालयों को 30 सितंबर तक परीक्षा लेने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही स्नातक के अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम 15 अक्टूबर और परिणाम 30 अक्टूबर का जारी करने का लक्ष्य रखा गया है.
वाराणसी: सितंबर में होंगी अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं - यूनिवर्सिटी परीक्षा
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में यूजीसी की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालयों ने इस वर्ष स्नातकोत्तर के छात्रों को बगैर परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय लिया है. वहीं स्नातक और स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष की परीक्षा सितंबर में कराने का निर्देश दिया है.
विदित हो कि इस साल कोरोना की वजह से सभी परीक्षाएं विलंब हो रही हैं. साथ ही स्कूल-कॉलेज बंद होने से छात्रों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में ऑनलाइन पठन-पाठन का सहारा लिया जा रहा है. इस संबंध में उच्च शिक्षा के निदेशक ने सभी विश्वविद्यालयों को यूजीसी की गाइडलाइन भेजी है. इसके साथ ही 23 जुलाई तक इसके लिए कार्य योजना की रूपरेखा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
इस संबंध में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. साहब लाल मौर्य ने बताया कि 21 जुलाई को हेड डीन की बैठक बुलाई गई है. इसमें परीक्षा कराने की तिथि और छात्रों को प्रमोट करने की रूपरेखा तय की जाएगी. इसी क्रम में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में भी परीक्षा की कार्य योजना बनाने के लिए छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष के संयोजन में 3 सदस्य समिति का गठन किया गया है. समिति 21 जुलाई को अपनी कार्ययोजना की रिपोर्ट कुलपति को सौंपेगी.