बांदा: जिले में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में ADO समेत दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे कानपुर रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक ADO ब्लॉक में ड्यूटी कर वापस अपने घर जा रहे थे, तभी सामने से आ रही बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई .
पूरा मामला नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पड़मई गांव के पास का है. यहां पर ADO राजबहादुर कुशवाहा नरैनी ब्लॉक से ड्यूटी कर वापस अपने घर बाइक से जा रहे थे. जैसे ही ये पड़मई गांव के पास पहुंचे. वहीं इसी गांव के रहने वाले लल्लन सिंह अपने भतीजे मान सिंह के साथ बाइक से गांव की तरफ जा रहे थे. गांव के बाहर ही दोनों लोगों की मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. दोनों मोटरसाइकिलों की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.