अंबेडकर नगर: जिले के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र में पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. दरअसल, खेल-खेल में दोनों बच्चे पानी भरे गड्ढे के पास चले गए और गड्ढे में गिर गए. जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई. बच्चों के डूबने की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अंबेडकर नगर: खेल-खेल में गड्ढे में डूबने से 2 बच्चों की मौत - गड्ढे में डूबने से बच्चों की मौत
उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अन्य कार्रवाई में जुट गई है.
पूरा मामला जिले के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के करौली लाला गांव का है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को गांव के बाहर कुछ बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान बच्चे खेलते-खेलते थोड़ी दूर पर एक गड्ढे के पास चले गए. इस गड्ढे में बरसात का पानी भरा हुआ था. देखते ही देखते दो बच्चे गड्ढे में गिर गए, जिससे दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई. गड्ढे में डूबने वाले बच्चों में फरहान 10 वर्ष पुत्र शकील और जीशान नौ वर्ष पुत्र शरीफ शामिल हैं. घटना की सूचना पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
बताया जा रहा है कि अभी हाल ही में मिट्टी की खुदाई होने की वजह से यहां गड्ढा हो गया था. वहीं बरसात के दौरान इस गड्ढे में पानी जमा हो गया था. मामले की सूचना पर थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज घटनाक्रम की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं. एसओ ने बताया कि मिट्टी निकाले जाने से गांव के बाहर गड्ढा हो गया था. जिसमें डूबने से दो बच्चों की मौत हुई है. मामले के हर पहलू पर जांच की जा रही है. फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.