बुलंदशहर:जिले में कोरोना संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए हैं. जिले में अब तक 431 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 155 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि 17 संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है.
जिला प्रशासन की तरफ से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार बुलंदशहर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 431 हो गए हैं. संक्रमित लोगों की संख्या यहां लगातार बढ़ रही है. एसीएमओ रोहताश यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि सैंपल की रिपोर्ट में 42 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले दिनों खुर्जा निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति को कोरोना संक्रमण हो गया था. उनका इलाज नोएडा के शारदा हॉस्पिटल में चल रहा था. इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई.