उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का शोर थमा, सोमवार को होगा मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर तीसरे चरण के लिए 20 जिलों में 26 अप्रैल को मतदान होना है. इसके लिए शनिवार शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार थम गया है. मतदान के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग
राज्य निर्वाचन आयोग

By

Published : Apr 24, 2021, 8:23 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का शोर शनिवार शाम से थम गया. तीसरे चरण के प्रचार के लिए जिलों में सभी 4 पदों के उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. 20 जिलों में 26 अप्रैल को मतदान होना है. निर्वाचन आयोग द्वारा सभी डीएम को चुनाव को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए हैं. 26 अप्रैल को चुनाव कराए जाने को लेकर रविवार को सभी 20 जिलों के जिला मुख्यालयों से मतदान केंद्र के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. मतदान के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने को लेकर भी सख्त निर्देश दिए गए हैं.

इतने पदों पर हो रहे हैं चुनाव
तीसरे चरण में प्रदेश के 20 जिलों में चुनाव होने हैं. इस दौरान जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत अध्यक्ष और ग्राम पंचायत सदस्य के 2 लाख 14 हजार 874 पदों पर चुनाव होंगे. जिसको लेकर नामांकन, नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब चुनाव मैदान में 2 लाख 29 हजार 356 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं. निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत के 746 पदों पर 10,394 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य के 18,530 पदों पर 88,817 उम्मीदवार हैं. इसी प्रकार ग्राम पंचायत अध्यक्ष के 14,379 पदों पर 1,17,248 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है.

ग्राम पंचायत सदस्य के डेढ़ लाख पदों पर नहीं मिले उम्मीदवार
ग्राम पंचायत सदस्य के 1,80,473 पदों पर 12,897 उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में हैं. ऐसे में ग्राम पंचायत सदस्य के डेढ़ लाख पदों पर उम्मीदवार ही नहीं मिले और इन डेढ़ लाख ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर राज्य निर्वाचन आयोग को दोबारा से मतदान की प्रक्रिया करानी पड़ेगी, तभी सभी ग्राम पंचायतों का गठन कराया जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव को लेकर कोरोना की नई गाइड लाइन जारी, ये पड़ेगा असर

26 अप्रैल को इन जिलों में होगा चुनाव
तीसरे चरण में शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया,चंदौली, मिर्जापुर व बलिया शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details