उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय के 53 महाविद्यालयों में शिक्षकों की जरूरत, सूचना जारी - लखनऊ ताजा समाचार

लखनऊ विश्वविद्यालय ने 53 महाविद्यालयों में शिक्षकों के खाली पदों की सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. इसमें लखनऊ से ज्यादा आसपास के जिलों के कॉलेजों से जुड़ी सूचनाएं उपलब्ध कराई गई हैं.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय

By

Published : May 7, 2021, 3:13 AM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय से जुड़े 53 महाविद्यालयों में शिक्षकों के पद खाली हैं. इसकी सूचना विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई है. लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इन महाविद्यालयों में चल रही भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छुक कोई भी व्यक्ति वेबसाइट पर जाकर अपनी सूचना अपलोड कर सकते हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय का दावा है कि महाविद्यालयों में होने वाली नियुक्तियों की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से यह बदलाव किए गए थे. खास बात यह है कि इसमें लखनऊ से ज्यादा आसपास के जिलों के कॉलेजों से जुड़ी सूचनाएं उपलब्ध कराई गई हैं.

अभी तक फंसी हैं 180 नियुक्तियां
लखनऊ विश्वविद्यालय भले ही महाविद्यालयों में भर्ती की बात कर रहा हो लेकिन, एलयू परिसर में 180 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो पायी है. यह भर्ती प्रक्रिया पिछले वर्ष शुरू की गई थी. विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन लिए जा चुके हैं. आवेदकों के दस्तावेजों की स्क्रीनिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें-"मैं चीखती रही... लेकिन कोई डॉक्टर नहीं आया, आज शव लेकर जा रही हूं"

ABOUT THE AUTHOR

...view details