उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: शिक्षक भर्ती मामले में शामिल सरगना का ब्यौरा जुटा रही है एसटीएफ

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े में शामिल सरगना का ब्यौरा एसटीएफ जुटा रही है. वहीं फर्जी शिक्षिका अनामिका की हकीकत जनाने के लिए कर्नलगंज पुलिस हकीकत जानने के लिए कानपुर देहात जाने की तैयारी कर ली है.

सरगना का ब्यौरा जुटा रही है एसटीएफ
सरगना का ब्यौरा जुटा रही है एसटीएफ

By

Published : Jun 23, 2020, 4:06 PM IST

प्रयागराज:69 हजार शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के तफ्तीश में स्पेशल टास्क फोर्स जुटी है. सरगना के मास्टरमाइंड केएल पटेल की गिरफ्तारी करने के बाद उसके स्कूलों का ब्यौरा एसटीएफ जुटा रही है. वहीं मामले की शिकायत मिलते ही प्रयागराज पुलिस ने सरगना में शामिल नाम जद आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है. इसके साथ ही एसटीएफ और जिला पुलिस मामले में फरार स्कूल प्रबंधन चंद्रमा यादव, भदोही के मायापति दुबे और प्रतापगढ़ के रहने वाले संदीप पटेल, दुर्गेश पटेल समेत अन्य आरोपियों के तलाश में जुटी है.

स्कूलों खंगाल रही है एसटीएफ

छात्रों की शिकायत करने के बाद यह पता चला है कि गंगा पार स्थित केल पटेल स्कूल को भर्ती सेंटर बनाया गया था, लेकिन अभी ये बात स्पष्ट नहीं हुईं है कि केल पटेल स्कूल में किस परीक्षा का केंद्र बनाया गया था. मिले सुराग के आधार पर एसटीएफ केएल पटेल स्कूल की जानकारी खंगालने में जुटी है. इसके साथ पेपर आउट और पैसा लेकर कितने अभ्यर्थियों को पास कराया गया है. इसकी भी जांच की जा रही है.

तलाश में जुटी एसटीएफ की दो टीमें

69 हजार शिक्षक भर्ती का खुलासा करने वाले एएसपी अशोक वेंकटेश ने बताया कि मामले की जांच में जिला पुलिस एसटीएफ की टीम गठित कर दी गई है. शिक्षक भर्ती में जितने भी शातिर अपराधी बहुत जल्द पुलिस कस्टडी में होंगे. इसके मुख्य आरोपी केएल पटेल, टॉपर और उनके सहयोगी गिरफ्तार हो गए हैं. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त से पूछताछ करके फर्जीवाड़ा में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ के दो टीमों का गठन कर दिया गया है. टीम पूरी तरह से फरार चल रहे स्कूल प्रबंधन चंद्रमा यादव, भदोही के मायापति दुबे और प्रतापगढ़ के दुर्गेश पटेल, संदीप पटेल अन्य की तलाश में छापेमारी कर रही है. बहुत जल्द ये मुख्य आरोपी एसटीएफ के गिरफ्तार में होंगे.

कानपुर जाएगी कर्नलगंज पुलिस

फर्जी शिक्षिका अनामिका शुक्ला प्रकरण की जांच करने और उसकी हकीकत पता लगाने के लिए कर्नलगंज पुलिस अब कानपुर देहात जाएगी. कर्नलगंज थाने के विवेचक इस बात का पता लगाने के लिए जाएगा कि जो बात सामने आई है कि सरिता यादव ने अनामिका बनकर प्रयागराज में नौकरी की है, इस बात में कितनी सच्चाई है. इसकी पुष्टि करने कर्नलगंज पुलिस कानपुर देहात पहुंचकर उनके रिश्तेदारों से जानकारी जुटाएगी.

बीएसए ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

कर्नलगंज पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सोरांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की कथित शिक्षिका अनामिका शुक्ला स जुड़े फर्जीवाड़ा का केस बीएसए ने दर्ज कराया है. मामले की जांच हुई तो शिक्षका का तार कई जगहों से जुड़ा और उसके बाद शिक्षा विभाग के जांच में रीना नाम के निवास प्रमाण पत्र पर नौकरी पाने का मामला सामने आया. इसके बाद अलीगढ़ में गिरफ्तार हुई फर्जी शिक्षिका के बयान से यह सामने आया कि उनकी ननद सरिता अनामिका बनकर प्रयागराज में नौकरी कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details