कानपुर देहात:जिले में रविवार को पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने सभी थानों का औचक निरीक्षण किया, जिसमे जनपद के सभी टॉप टेन अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण के निर्देश दिए हैं. कानपुर में हुए कुख्यात अपराधी विकास दुबे कांड को लेकर अब कानपुर देहात पुलिस भी तेजी से एक्शन में उतर आई है. खाश तौर पर सभी थाना क्षेत्रों में टॉप टेन के अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है.
कानपुर देहात: विकास दुबे कांड के बाद एक्शन में आई पुलिस, एसपी ने थानों का किया निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में रविवार को पुलिस अधीक्षक ने थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने टॉप-10 अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण के निर्देश दिए हैं.
कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स द्वारा सभी थाना क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया गया है, जिसमें थाना कार्यालय के अभिलेखों को चेक किेए गए है. थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, भोजनालय, आरक्षी बैरिक, कोविड केयर हेल्पडेस्क एवं थाना परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए. उपस्थित पुलिसकर्मियों को अपने-अपने बीट क्षेत्र में अपराधियों की जानकारी रखने व उनसे सम्बंधित और टॉप टेन अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण करने के निर्देश दिए.
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि सभी टॉप टेन अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण के निर्देश दे दिये गए हैं. कानपुर में हुए कुख्यात अपराधी विकास दुबे कांड को लेकर अब कानपुर देहात में भी अपराधियों पर शिकंजा कसा जाएगा, जिसके चलते सभी थाना क्षेत्रों में टॉप टेन अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी तेजी से लागू की जा रही है.