उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खाई में पलटे ट्रैक्टर को देख रहे थे लोग, स्कार्पियो ने मारी टक्कर 6 घायल - कौशांबी में सड़क हादसा

यूपी के कौशांबी में अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने सड़क के किनारे खड़े लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

road accident in kaushambi
स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर.

By

Published : Apr 22, 2021, 9:16 PM IST

कौशांबी: जिले में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने सड़क के किनारे खड़े बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा उस समय हुआ जब सड़क के किनारे खड़े लोग खाई में पलटे ट्रैक्टर को देख रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. एक बाइक सवार की हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज भेज दिया है.

जानें पूरा मामला
मामला मंझनपुर थाना क्षेत्र के कादीपुर पुल के पास का है. जहां पुल के पास बांस-बल्ली लादकर आ रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुल के नीचे चला गया. ट्रैक्टर को पलटता देख लोगों की भीड़ सड़क के किनारे इकट्ठा हो गई. लोग सड़क के किनारे ही बाइक खड़ी करके तमाशबीन बन गए थे. तभी अचानक एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे तमाशबीन बने लोगों को टक्कर मारते हुए खाई में जाकर पलट गई. स्कार्पियो की टक्कर लगने से अर्पित, मोनू, मंसूर अली, शुभम और रागनी समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने इस सड़क हादसे की सूचना मंझनपुर थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

गंभीर मरीज प्रयागराज में भर्ती
आस-पास मौजूद ग्रामीणों की माने तो सड़क के किनारे लगी भीड़ के कारण यह हादसा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने स्कार्पियो चालक मोनू की हालत गंभीर होने की वजह से उसे प्रयागराज के एसआरएन रेफर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details