कन्नौज:सपा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुवाई में शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने सिंचाई विभाग के एक्सईएन को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में जिले भर की नहरों और बम्बों में पानी छोड़े जाने की मांग की गई, ताकि लोगों को भीषण गर्मी में लोगों को पानी की किल्लत से निजात मिल सके.
कन्नौज: पानी की किल्लत को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन - गर्मी में पानी की किल्लत
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में सपा कार्यकर्ताओं ने सिंचाई विभाग को एक ज्ञापन सौंपा है. गर्मी के मौसम नहरों व बम्बों का पानी सूख गया है.
![कन्नौज: पानी की किल्लत को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन नहरों में पानी छोड़ने की मांग की](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-01:31:25:1592640085-up-knj-02-spleader-gave-memorandum-for-water-in-canals-and-bumps-rut-10131-20062020130109-2006f-1592638269-311.jpg)
etv bharat
सपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
जिले के उमर्दा ब्लॉक क्षेत्र की नहरों और बम्बों में हमेशा पानी रहता है, लेकिन इस बार काफी लंबे समय से यहां पानी नहीं है. ऐसे में किसानों को परम्परागत धान की फसल की सिंचाई करने में मुश्किल हो रही है. जानवरों को भी प्यास बुझाने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा.
इसी समस्या को लेकर सपा के कार्यकर्ताओं ने सिंचाई विभाग को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में अपील की गई कि नहरों व बम्बों में पानी छोड़ा जाए, ताकि किसानों व जानवरों को समस्या से निजात मिल सके.