उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर मुठभेड़ मामले में ट्वीट के माध्यम से माहौल खराब करने की हो रही कोशिश: केंद्रीय मंत्री - फतेहपुर की खबरें

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले पहुंची साध्वी निरंजन ज्योति ने तहसील परिसर में जनता की समस्याएं सुनीं. इस दौरान कानपुर एनकाउंटर मामले में विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों पर पलटवार किया.

सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति
सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति

By

Published : Jul 3, 2020, 11:39 PM IST

फतेहपुर: जिले में शुक्रवार को सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पहुंची. यहां उन्होंने तहसील परिसर में जनता की समस्याएं सुनीं और उनका निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. केंद्रीय मंत्री सबसे पहले सर्किट हाउस पहुंची, वहां कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद तहसील परिसर के लिए निकलीं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कानपुर मुठभेड़ को दुःखद बताया.

साध्वी निरंजन ज्योति ने कानपुर मुठभेड़ में शहीद पुलिसकर्मियों पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि यह बेहद दुःखद मामला है. इस पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने उस पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए हैं. कुख्यात बदमाश जो कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता संतोष शुक्ला केस में भी वांछित था, वह घर में था, पुलिसकर्मी बाहर थे. कहीं न कहीं चूक हुई है, लेकिन राहुल गांधी द्वारा बिना जाने हर बात पर ट्वीट करना माहौल खराब करने काम किया जा रहा है.

अखिलेश सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सबको पता है, उनके कार्यकाल में मुजफ्फरनगर में क्या होता था. मथुरा में क्या हुआ था, लड़कियों को सड़क से खींचकर क्या किया जाता था. घटना का मुख्यमंत्री ने स्वयं संज्ञान लिया है. मामले में कड़ी कार्रवाई होगी. यह दुःखद है कि इसमें हमारे पुलिस के जवान शहीद हुए हैं. कानपुर की सीमाएं सील कर दी गई हैं, आरोपी जहां भी होगा बच नहीं पाएगा.

बताते चलें कि बीती रात कानपुर जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में कई अपराधों में वांछित अपराधी विकास दुबे को पकड़ने के लिए पुलिस टीम पहुंची थी. जिस पर बदमाश ने जेसीबी लगाकर रास्ता बंद करते हुए अपने साथियों सहित छतों से पुलिस टीम पर हमला बोल दिया था, जिसमें सीओ बिल्हौर, एसओ और सब इंस्पेक्टर -शिवराजपुर सहित आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details