फतेहपुर: जिले में शुक्रवार को सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पहुंची. यहां उन्होंने तहसील परिसर में जनता की समस्याएं सुनीं और उनका निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. केंद्रीय मंत्री सबसे पहले सर्किट हाउस पहुंची, वहां कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद तहसील परिसर के लिए निकलीं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कानपुर मुठभेड़ को दुःखद बताया.
साध्वी निरंजन ज्योति ने कानपुर मुठभेड़ में शहीद पुलिसकर्मियों पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि यह बेहद दुःखद मामला है. इस पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने उस पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए हैं. कुख्यात बदमाश जो कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता संतोष शुक्ला केस में भी वांछित था, वह घर में था, पुलिसकर्मी बाहर थे. कहीं न कहीं चूक हुई है, लेकिन राहुल गांधी द्वारा बिना जाने हर बात पर ट्वीट करना माहौल खराब करने काम किया जा रहा है.