उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर 8 साल तक युवती के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज - पीलीभीत पुलिस

यूपी के पीलीभीत में शादी का झांसा देकर 8 साल तक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.

युवती के साथ दुष्कर्म
युवती के साथ दुष्कर्म

By

Published : May 6, 2021, 3:47 PM IST

पीलीभीत: जिले में युवती को शादी का झांसा देकर 8 साल तक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि शिकायत करने पर आरोपी युवक के पिता ने पीड़िता के परिवार को एसपी का ड्राइवर होने का हवाला देते हुए धमकी भी दी. पीड़ित युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है.

जाने पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर में बताया कि मोहल्ले का ही रहने वाला युवक राम जी शादी का झांसा देकर लगातार 8 साल तक उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म करता रहा. पीड़ित युवती की मां को जब इस बात की जानकारी हुई तो मार्च 2021 में आरोपी युवक राम जी दीक्षित की शिकायत करने उसके घर गई. इस दौरान आरोपी के पिता राम लड़ैत ने पीड़ित युवती की मां को डांट फटकार कर भगा दिया और धमकी दी कि दोबारा 'मेरे यहां आए तो देख लूंगा.. मैं पुलिस कप्तान का चालक हूं, जेल भिजवा दूंगा.' इसके बाद युवती की मां डर के वहां से घर चली आई. जिसके बाद 10 अप्रैल 2021 को पीड़ित युवती की मां अपनी बड़ी बेटी के घर बीसलपुर गई हुई थी. आरोप है कि उस दौरान आरोपी युवक जबरन रात में पीड़िता के घर में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म करके मौके से फरार हो गया.

पीड़ित युवती की मां से मिली तहरीर के आधार पर शहर कोतवाल अतर सिंह ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले में विवेचना की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-स्ट्रेचर पर भर्ती हो रहे मरीज, बेड के लिए मची हाहाकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details