सोनभद्र: जिले की राबर्ट्सगंज पुलिस ने रविवार को मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ सख्त तेवर दिखाए. पुलिस ने लोगों में जागरूकता लाने के लिए रॉबर्ट्सगंज के बढ़ौली चौराहे पर मास्क न पहनने वाले 35 दोपहिया वाहन चालकों का चालान काटा गया.
सोनभद्र: मास्क न पहनने पर पुलिस ने लगाया जुर्माना - बिना मास्क जुर्माना
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पुलिस ने बिना मास्क 35 दोपहिया वाहन चालकों का चालान किया. पुलिस जिले भर में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही है.
इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस के एसआई ने बताया कि यह अभियान लोगों में मास्क पहनने के प्रति जागरूकता लाने के लिए है. उनसे कुछ आर्थिक दंड वसूलकर उनको जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है. यह अभियान पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चलाया जा रहा है और अभी तक 35 लोगों के चालान काटे गए हैं. प्रदेश के कई जिलों में पुलिस इस तरह के अभियान चलाकर लोगों को कोरोना के संक्रमण के प्रति जागरूक रही है.
राबर्ट्सगंज कोतवाली के एसआई मनीष द्विवेदी ने बताया कि अभी भी बहुत से लोग सरकार द्वारा मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, अगर उनके खिलाफ और भी सख्त रुख पुलिस-प्रशासन अपनाये तो कोरोना के प्रसार पर लगाम लगाया जा सकता है.