प्रतापगढ़: पुलिस ने चार एटीएम हैकरों को गिरफ्तार किया है. कई प्रान्तों में इनका जाल फैला हुआ था. इस दौरान पुलिस ने एटीएम कार्ड क्लोनिंग मशीन के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण सामान बरामद किए हैं. इनका एक साथी अभी फरार है. पुलिस ने इन्हें नगर कोतवाली के बड़ा पुरवा नहर से गिरफ्तार किया है.
काफी समय से एटीम कार्ड का क्लोन तैयार कर अवैध तरीके से खाता धारकों के खाते से रूपये निकाले जा रहा था. हैकर्स के गिरोह की पुलिस को काफी समय से तलाश थी. पुलिस की स्वाट टीम और नगर कोतवाली टीम लगातार इनको ढूंढने की कोशिश कर रही थी. पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में गिरफ्तार चारों अभियुक्तों नेमचन्द्र सरोज, राजेन्द्र उर्फ कल्लू डान, कपिल वर्मा व कृष्णावीर सिंह यादव उर्फ कृष्णा ने बताया कि वो पिछले कई वर्षों से लोगों को झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड हथिया कर उसका क्लोन तैयार करते थे. उसके बाद खाते से पैसा निकाल लेते थे.