उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 4 एटीएम कार्ड हैकर गिरफ्तार - प्रतापगढ़ पुलिस

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने चार हैकर गिरफ्तार किए हैं. ये हैकर्स एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर पैसे निकाल लेते थे. ये अब तक सैकड़ों लोगों को चूना लगा चुके थे.

एटीएम हैकर गिरफ्तार.
एटीएम हैकर गिरफ्तार.

By

Published : Jun 23, 2020, 3:23 PM IST

प्रतापगढ़: पुलिस ने चार एटीएम हैकरों को गिरफ्तार किया है. कई प्रान्तों में इनका जाल फैला हुआ था. इस दौरान पुलिस ने एटीएम कार्ड क्लोनिंग मशीन के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण सामान बरामद किए हैं. इनका एक साथी अभी फरार है. पुलिस ने इन्हें नगर कोतवाली के बड़ा पुरवा नहर से गिरफ्तार किया है.

एटीएम हैकर गिरफ्तार.

काफी समय से एटीम कार्ड का क्लोन तैयार कर अवैध तरीके से खाता धारकों के खाते से रूपये निकाले जा रहा था. हैकर्स के गिरोह की पुलिस को काफी समय से तलाश थी. पुलिस की स्वाट टीम और नगर कोतवाली टीम लगातार इनको ढूंढने की कोशिश कर रही थी. पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में गिरफ्तार चारों अभियुक्तों नेमचन्द्र सरोज, राजेन्द्र उर्फ कल्लू डान, कपिल वर्मा व कृष्णावीर सिंह यादव उर्फ कृष्णा ने बताया कि वो पिछले कई वर्षों से लोगों को झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड हथिया कर उसका क्लोन तैयार करते थे. उसके बाद खाते से पैसा निकाल लेते थे.

गिरोह के लोग ऐसे एटीएम बूथ की तलाश करते हैं, जहां गार्ड नियुक्त न हो और वहां पैसा निकालने वालों की भीड़ रहती हो. वहां पहुंचकर हम लोग ऐसे लोगों को निशाना बनाते हैं जो देखने में कम पढ़े लिखे हों, ग्रामीण परिवेश के हों. ऐसे व्यक्तियों के पीछे खड़े होकर उनकी मदद करने के नाम पर उनका एटीएम कार्ड हाथ में लेकर, पहले से अपने हाथ में छिपाए MINI DEVICE DX3 की मदद से उसके एटीएम को स्कैन कर लेते थे, जिससे कार्ड डाटा डिवायस में आ जाता है.

एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि 6 एटीएम कार्ड हैकर्स को गिरफ्तार किया गया है. इनका एक साथी अंकित सिंह फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. इन लोगों ने सैकड़ों लोगों का एटीएम हैक किया है. काफी समय से पुलिस को इनकी तलाश थी. आसपास के जिलों में इनके खिलाफ मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details