संभल: जिले में तैनात 94 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद हर थाने को बैरिकेडिंग करके सैनिटाइज किया जा रहा है. जिले के धनारी थाना अध्यक्ष कर्मवीर सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इसी के मद्देनजर उनकी जान बचाने के लिए जनपद पुलिस मीडिया सेल द्वारा प्लाज्मा देने की अपील की गई है.
संभल में 94 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, थानाध्यक्ष के लिए प्लाज्मा की अपील
यूपी के संभल में 94 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. धनारी थाना अध्यक्ष कर्मवीर सिंह की हालत गंभीर है. ऐसे में पुलिस विभाग की मीडिया सेल ने अपील करते हुए उनके लिए प्लाज्मा की मांग की है.
प्लाज्मा की अपील
थाना अध्यक्ष कर्मवीर सिंह की हालत बहुत गंभीर है. मुरादाबाद के एक अस्पताल में ज़िंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. जनपद का पुलिस प्रशासन भी उनकी सहयोग के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. गुरुवार को पुलिस विभाग की मीडिया सेल ने अपील करते हुए उनके लिए प्लाज्मा की मांग की है, जिससे उनकी जान बच सके.
बता दें कि जनपद में गुरुवार को 151 संक्रमित मरीज मिले हैं, यहां 1206 सक्रिय मरीज हैं. कोरोना की दूसरी लहर में जिले के 32 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.