उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: 2019 लोकसभा चुनाव में लगाए गए वाहनों के भाड़े का हो रहा भुगतान - aligarh district magistrate

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में लोकसभा चुनाव 2019 में प्रयुक्त किए गए वाहनों के भाड़े का भुगतान किया जा रहा है. इससे पहले चुनावी खर्च की धनराशि जिले में देर से आती थी, लेकिन इस बार कोरोना संकट को देखते हुए चुनाव आयोग ने लोकसभा इलेक्शन में खर्च हुई धनराशि भेजी है.

वाहनों के भाड़े का हो रहा भुगतान.
वाहनों के भाड़े का हो रहा भुगतान.

By

Published : Jun 17, 2020, 11:00 PM IST

अलीगढ़:जिले में 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रयुक्त किए गए वाहनों के भाड़े का भुगतान अब वाहन स्वामियों को किया जा रहा है. लोकसभा चुनाव में ईवीएम व मतदान कर्मियों के आवागमन के लिए सैकड़ों वाहन भाड़े पर प्रशासन ने लिया था. वहीं चुनाव आयोग ने इलेक्शन में खर्च हुई रकम को भेजा है. बुधवार को लोकसभा चुनाव से प्रयुक्त वाहनों के भाड़े का भुगतान करना शुरू कर दिया गया. इन वाहनों में मैजिक, बोलेरो, स्कॉर्पियो, जायलो, इनोवा, ट्वेरा, सूमो के साथ ही बस, मिनी बस जैसी गाड़ियां शामिल हैं. इनके बकाए भुगतान को अब पूर्ति विभाग चेक के जरिए दे रहा है.

वाहनों के भाड़े का हो रहा भुगतान.

इससे पहले चुनावी खर्च की धनराशि जिले में देर से आती थी, लेकिन इस बार कोरोना काल में ही चुनाव आयोग ने लोकसभा इलेक्शन में खर्च हुई धनराशि भेजी है. 2019 में लोकसभा चुनाव संपन्न हुआ था. इस चुनाव में छोटी-बड़ी गाड़ियां भाड़े पर ली गई थीं. अतरौली क्षेत्र के लिए 73 गाड़ी, छर्रा क्षेत्र के लिए 95 गाड़ी, कोल क्षेत्र के लिए 84 गाड़ी, अलीगढ़ क्षेत्र के लिए 78 गाड़ी और इगलास क्षेत्र के लिए 98 गाड़ियां चुनाव संपन्न कराने के लिए लगी थी. वहीं इस दौरान 31 टाटा मैजिक गाड़ियां लगी थीं और 106 गाड़ियां जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए भाड़े पर ली गई थी, जिसमें बोलेरो, स्कॉर्पियो, इनोवा शामिल थीं.

बड़ी गाड़ियों को सीटर के हिसाब से भाड़ा दिया गया है, जिसमें 15 से 24 सीटर मिनी बस को 1002 रुपये प्रतिदिन पर दिया गया. 25 से 34 सीटर मिनी बस के लिए 1129 रुपये प्रतिदिन पर दिया गया. 35 से 40 सीट के लिए 1263 रुपये प्रतिदिन पर दिया गया. वहीं 41 से 45 सीट बस के लिए 1306 रुपये प्रतिदिन पर दिया गया, जबकि 46 से 52 सीटर बस के लिए 1442 रुपये प्रतिदिन पर दिए गए.

लोकसभा चुनाव में बस और मिनी बस लगाई गई थीं. पूर्ति विभाग के सप्लाई असिस्टेंट सुधीर कुमार ने बताया कि 2019 लोकसभा चुनाव और इगलास उपचुनाव के लिए इलेक्शन कमीशन ने गाड़ियों के भाड़े और पेट्रोल डीजल का बजट भेजा है. पेट्रोल और डीजल के रुपये आरटीजीएस के जरिए दिए जा रहे हैं. हालांकि इससे पहले चुनाव आयोग से गाड़ियों का भाड़ा देर से आता था, लेकिन इस बार जल्दी भेजा गया है और पूर्ति विभाग लोगों को फोन करके चेक लेने के लिए वाहन मालिकों को बुला रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details