लखनऊ:कला एवं शिल्प महाविद्यालय की शिक्षिका एवं चित्रकार कीर्ति वर्मा का गुरुवार को कोरोना से निधन हो गया. परिजनों, इष्ट मित्रों और कलाविदों ने उन्हें अंतिम विदाई दी.
भाई अनूप वर्मा ने दी जानकारी
स्व. कीर्ति वर्मा के भाई अनूप वर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले एक सप्ताह से उनकी तबीयत खराब थी. जिसमें सुधार न होते देख उनको अस्पताल में भर्ती कराना चाहा, लेकिन कहीं बेड खाली न होने के कारण उन्हें भर्ती नहीं करा पाये. बहुत जगह फोन किया, हेल्पलाइन नम्बर पर फोन किया तो रजिस्टर्ड कर लिया गया और वेटिंग में डाल दिया गया. उन्हें कहा गया कि जब बेड खाली होगा तो बताया जायेगा. कीर्ति को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. घर पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर लाकर उनको ऑक्सीजन दे रहे थे लेकिन, तबीयत सुधर नहीं रही थी. जिसके बाद गुरुवार सुबह 9 बजे उनकी मृत्यु हो गई, और आज ही भैसाकुंड में उनका दाह संस्कार भी कर दिया गया. अनूप ने बताया कि कोई सुनने वाला नहीं है.