कन्नौज: जिलेमें खेत की मेढ़ जोतने को लेकर देर रात दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरा भोजपुर निवासी 52 वर्षीय शालिकराम का उसके परिवार के अवधेश से खेत की मेढ़ तोड़ने को लेकर दिन में विवाद हो गया था. देर रात दोनों पक्षों में फिर से विवाद हो जाने पर अवधेश अपने परिवार के लोगों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर शालिकराम के घर पहुंचकर हमला बोल दिया और लाठी-डंडों से पीटकर शालिकराम को घायल कर दिया.
कन्नौज: खेत की मेढ़ जोतने को लेकर खूनी संघर्ष, मौत - खेत के विवाद में हत्या
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में खेत के मेढ़ तोड़ने के विवाद में हुए खूनी संघर्ष में एक बुजुर्ग की जान चली गई. मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए जुटी है.
खेत की मेड जोतने को लेकर खूनी संघर्ष में एक मौत
इस घटना से परिवार सहित गांव के लोगों में हड़कम्प मच गया. परिवार के लोग घायल शालिकराम को अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. पीड़ित परिजनों ने गुरसहायगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है.