उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोबाइल गेम खेलने को लेकर दो पक्षों में विवाद, 1 की मौत

यूपी के बिजनौर में मोबाइल पर गेम खेलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान एक दूसरे ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.

 मृतक के परिजन
मृतक के परिजन

By

Published : May 17, 2021, 3:04 AM IST

बिजनौर: जिले में मोबाइल पर गेम खेल रहे दो युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद यह मामला दोनों के घरों पर पहुंच गया. इस विवाद में दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में एक युवक की इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई. इस घटना में पुलिस ने 3 सगे भाइयों सहित पिता पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्या आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

मोबाइल में गेम खेलने को लेकर दो युवकों में विवाद
जिले के नहटौर थाना क्षेत्र के फुलसंदी गांव के रहने वाले अमित और उसका साथी मोबाइल पर गेम खेल रहे थे. मोबाइल पर गेम खेलने के दौरान दोनों में कुछ कहासुनी हो गई, जिसके बाद दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में अमित बुरी तरीके से घायल हो गया. परिजनों अमित को इलाज के लिए ले जा रहा थे तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दूसरे पक्ष के 3 सगे भाईयों को उसके पिता पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

इस संबंध में एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि गेम खेलने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद दो पक्षों ने धारदार हथियार से एक दूसरे पर हमला कर दिया. इस हमले में अमित नाम के युवक की मौत हो गई है. मृतक परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखकर हत्यारोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी का दावा, प्रदेश में घट रही कोविड मरीजों की संख्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details