गोरखपुर: कानपुर के बाद गोरखपुर के राजकीय महिला शरणालय में भी एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि के बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जिला प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है. एहतियात के तौर पर अन्य 63 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. वहीं जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम ने 250 मीटर एरिया को पूरी तरीके से सील कर दिया है.
महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ की तरफ से संचालित राजकीय महिला शरणालय गोरखपुर में जिला प्रशासन की देखरेख में कुल 64 संवासनियां हैं. पिछले दिनों प्रदेश के कानपुर जिले के राजकीय बालिका गृह में कोरोना संक्रमित के बाद गोरखपुर जिला प्रशासन ने भी राजकीय महिला शरणालय गोरखपुर की 64 संवासिनियों का कोरोना जांच करवाया था, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.