उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: राजकीय महिला शरणालय में कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के राजकीय महिला शरणालय में एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. कोरोना संक्रमित की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन ने आसपास के एरिया को सील कर दिया है.

By

Published : Jun 27, 2020, 3:58 PM IST

कोरोना की पुष्टि.
कोरोना की पुष्टि.

गोरखपुर: कानपुर के बाद गोरखपुर के राजकीय महिला शरणालय में भी एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि के बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जिला प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है. एहतियात के तौर पर अन्य 63 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. वहीं जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम ने 250 मीटर एरिया को पूरी तरीके से सील कर दिया है.

महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ की तरफ से संचालित राजकीय महिला शरणालय गोरखपुर में जिला प्रशासन की देखरेख में कुल 64 संवासनियां हैं. पिछले दिनों प्रदेश के कानपुर जिले के राजकीय बालिका गृह में कोरोना संक्रमित के बाद गोरखपुर जिला प्रशासन ने भी राजकीय महिला शरणालय गोरखपुर की 64 संवासिनियों का कोरोना जांच करवाया था, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.

जिला प्रशासन ने आनन-फानन में संक्रमित को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है. संक्रमित का इलाज कराया जा रहा है. वहीं अन्य 63 संवासिनियों को जिला प्रशासन की देखरेख में सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है.

जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय थाने की पुलिस ने राजघाट थाना क्षेत्र के राजकीय महिला शरणालय के आसपास 250 मीटर एरिया को पूरी तरह सील कर दिया है. साथ ही स्थानीय लोगों से अपील की जा रही है कि लोग घरों में रहे. बहुत जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details