उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 32 हजार के पार, अब तक 862 लोगों की मौत - up corona update

राजधानी लखनऊ में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने मीडिया से राज्य में कोरोना संक्रमण के ताजा आंकड़े साझा किए. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1248 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या राज्य में 32,362 पहुंच गई है.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी

By

Published : Jul 9, 2020, 5:42 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 32, 362 पहुंच गया है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1248 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इस समय प्रदेश में एक्टिव कोरोना के केस की संख्या 10,373 हो गई है. वहीं 21,127 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं. संक्रमित लोगों में से अब तक कुल 862 लोगों की मृत्यु हुई है.

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि इस समय आइसोलेशन वार्ड में 10,374 लोगों को रखा गया है, जिनका विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों और अस्पतालों में इलाज चल रहा है. फैसिलिटी क्वारंटाइन में 3,983 लोगों को रखा गया है. इनके सैंपल लेकर जांच करवाई जा रही है. जांच के पश्चात संक्रमण पाए जाने पर इलाज करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने लापरवाही बरती है, उन्हें ही कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है.

कल प्रदेश में 32 हजार 826 सैम्पल की जांच की गयी है. अब तक 10,36,106 सैम्पल की जांच हो चुकी है. इनकी संख्या अभी और बढ़ेगी. आईसीएमआर का निर्देश है कि एंटीजन टेस्ट किट से जो जांच की जा रही है उसे कोरोना निगेटिव की संख्या में जोड़ा जाए. पूल टेस्ट के अंतर्गत पांच-पांच के एक हजार 964 पूल लगाए गए. इनमें 260 में पॉजिटिव दिखे हैं. 10-10 सैम्पल के 364 पूल लगाए गए, जिनमें 74 में पॉजिटिविटी देखी गई. छह करोड़ से अधिक लोगों का अब तक सर्वेक्षण किया जा चुका है.

इस समय तक 35, 809 कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है. हेल्प डेस्क के माध्यम से अभी तक 14 हजार लक्षणात्मक व्यक्तियों का चिन्हांकन किया गया है. इन सब के सैंपल लेकर जांच की जा रही है. अगले दो से तीन दिन के अंदर उत्तर प्रदेश में आरटीपीसीआर की सात नई प्रयोगशालाएं शुरू होंगी. यह मंडलीय चिकित्सालय या फिर जिला चिकित्सालय में स्थापित किए जा रहे हैं. अलीगढ़, वाराणसी, गोंडा, मुरादाबाद, बरेली, मिर्जापुर और बलरामपुर हॉस्पिटल लखनऊ में यह प्रयोगशाला में स्थापित की जाएगी. हालांकि लखनऊ में प्रयोगशाला पहले से ही कार्य कर रही है. बाकी छह जगहों पर राज्य सरकार की कोई भी प्रयोगशाला नहीं थी.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि बिना मास्क के कोई बाहर नहीं निकलें. यदि बाहर निकल रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना कर दिया गया है. जल्द ही लागू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि धारा 188 के अंतर्गत अबतक 87,147 एफआईआर दर्ज हो गई है. 2,22,854 लोगों के खिलाफ नामजदगी की कार्रवाई की गई है. 61 हजार 619 वाहन जब्त किए गए हैं. अब तक 41.56 करोड़ रुपये जुर्माना के रूप में जमा किया गया है. कुल मिलाकर अब तक कालाबाजारी में 733 एफआईआर दर्ज हुई है. फेक न्यूज़ के मामले में अब तक सोशल मीडिया के 326 अकाउंट बंद कर दिए गए हैं.

आज के समय 3,351 हॉटस्पॉट क्षेत्र हैं. हॉटस्पॉट के क्षेत्रों की संख्या उत्तर प्रदेश में बढ़ी है. इसमें 831 थाना क्षेत्रों में 8,85,167 मकानों में 50 लाख 98 हजार लोग हैं. हॉटस्पॉट के विशेष मैनेजमेंट के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों की जांच पुलिस समय-समय पर करती रहे. इन क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही को बंद किया जाए. अब तक 33 लाख 81 हजार लोगों को हजार- हजार रुपये का वितरण कर दिया गया है. कुल 338 करोड़ रुपये इसके लिए बांटे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details