उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए सरकार की पहल, 24 घण्टे में मिलेगी NOC

पूरे देश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं ऑक्सीजन की कमी के कारण कोरोना मरीजों की मौत भी हो रही है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए आवेदन करता है तो उसे 24 घंटे के अंदर संबंधित विभागों से उसे एनओसी दिलाई जाएगी.

ऑक्सीजन प्लांट.
ऑक्सीजन प्लांट.

By

Published : Apr 25, 2021, 5:20 PM IST

चंदौली: कोरोना काल में ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है. सरकार का पूरा जोर ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने पर है. ऐसे में ऑक्सीजन प्लांट लगाने वालों को तमाम तरह की रियायतें दी जा रही हैं. ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए आवेदन करने वालों को 24 घंटे के अंदर संबंधित विभागों से एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) दिलाई जाएगी. साथ ही अन्य प्रक्रियाएं भी त्वरित गति से पूरा कर औद्योगिक इकाई लगवाने में सरकार मदद करेगी.

सरकार उपलब्ध कराएगी कच्चा माल
जिले में फिलहाल 5 ऑक्सीजन प्लांट हैं. यहां रोजाना 4,000 सिलेंडर रिफिल किए जा रहे हैं. इसकी आपूर्ति जनपद के साथ पूर्वांचल के अन्य जिलों में भी हो रही है. कच्चा माल उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सरकार की है. रेलवे ने इसके लिए ग्रीन कॉरोडिर बनाकर पहल की है. ऑक्सीजन एक्सप्रेस सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों से होकर गुजर रही है. यहां उतरने वाले लिक्विड आक्सीजन टैंकर प्लांट तक पहुंचाए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-निर्यातक बना चंदौली, पूर्वांचल भर को दे रहा 'ऑक्सीजन'

ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाया जाएगा
इस संबंध में उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट लगाने वालों की मदद के लिए विभाग तैयार हैं. आवेदनकर्ताओं को 24 घंटे के अंदर संबंधित विभागों से एनओसी दिलाई जाएगी. साथ ही प्रक्रिया को त्वरित गति से पूरा कराया जाएगा, ताकि आक्सीजन का उत्पादन बढ़ाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details