इटावा:प्रदेश में शनिवार का दिन छात्रों के लिए बहुत हर्ष उल्लास का रहा. आज प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के यूपी बोर्ड के रिजल्ट जारी हुए. जनपद में इंटरमीडिएट के रिजल्ट में टॉप 10 में अधिकांश पोजिशन में सुघर सिंह इंटर कॉलेज के बच्चे रहे. जनपद में टॉप करने वाली नंदिनी भी इसी स्कूल की छात्रा है. वहीं स्कूल प्रबंधन ने इस सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षक और बच्चों की मेहनत को दिया.
बेटी के जनपद टॉप करने के बाद नंदिनी के पिता की आंखें खुशी से नम हो गई, जिसके बाद पिता ने कहा कि उनकी 6 बेटियां हैं, जिसमें यह चौथे नंबर पर है. इसकी इस सफलता से उनका नाम पूरे जनपद और प्रदेश में रोशन कर दिया है. इसी के साथ उन्होंने बताया कि उनके पास 16 बीघा जमीन है. किसानी करके कड़ी मेहनत कर इन्हें पढ़ा रहा हूं ताकि मेरी सभी बेटियां पढ़ लिख के आगे बढ़े और अपने साथ मेरा नाम रोशन करें. उन्होंने यह भी कहा कि मेरी बेटियां किसी के बेटों से कम नहीं है और यह उन्होंने साबित भी कर दिया.