उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नमामि गंगे द्वारा आयोजित ‘गंगा क्वेस्ट 2021’ में घर बैठे लें हिस्सा, जीतें पुरस्कार - namami gange

नमामि गंगे गंगा विचार मंच द्वारा वर्चुअल तरीके से 'गंगा क्वेस्ट 2021' का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता को अपने-अपने घरों से बच्चे, बड़े कोई भी ऑनलाइन तरीके से खेल सकता है और पुरस्कार जीत सकता है.

गंगा क्वेस्ट 2021
गंगा क्वेस्ट 2021

By

Published : Apr 24, 2021, 6:44 PM IST

वाराणसी:भारत की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर सहेजने की दृष्टि से नमामि गंगे गंगा विचार मंच द्वारा वर्चुअल तरीके से 'गंगा क्वेस्ट 2021' का आयोजन किया गया है. कोविड महामारी के दौर में इस प्रतियोगिता की विशेष बात यह है कि इसे घर में सुरक्षित रह कर ऑनलाइन खेला जा सकता है.

गंगा क्वेस्ट से जुड़ें
नमामि गंगे गंगा विचार मंच काशी प्रांत के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि गंगा क्वेस्ट का आयोजन केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में किया जा रहा है. इसका संयोजन राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा एवं कार्यकारी निदेशक वित्त रोजी अग्रवाल कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि नमामि गंगे गंगा विचार मंच का प्रयास है कि गंगा क्वेस्ट के माध्यम से गंगा की निर्मलता और अविरलता की दिशा में ज्यादा से ज्यादा लोगों, खासकर युवाओं और छात्रों को जोड़ा जाए. कोशिश है कि देश की अन्य नदियों को भी प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में सकारात्मक वातावरण का निर्माण करने में योगदान दिया जा सके.

इसे भी पढ़ें-पड़ोसी मुल्क के प्रतिनिधियों ने परखी गंगा की पवित्रता

प्रतियोगिता में भाग लेकर पुरस्कार भी जीतें
राजेश शुक्ला ने बताया कि गंगा के प्रति सार्वजनिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नमामि गंगे गंगा विचार मंच द्वारा प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जाता है. उन्होंने काशीवासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि अपने आस-पास के बच्चों, बड़ों और घर के सभी सदस्यों को भी इस रोचक प्रतियोगिता में जोड़ने का प्रयास करें. इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में घर बैठे न सिर्फ खुद भाग लें बल्कि टेलीफोन और सोशल मीडिया के माध्यम से अपने निकटतम और जानकारों को भी शामिल करने के लिए उत्साहित करें.

राजेश शुक्ला ने बताया कि ध्यान रहे कि इस प्रतियोगिता को आपको कोविड महामारी के चलते अपने घरों से ही खेलना है, न बाहर निकलना है और न किसी से मिलना है. बस अपने मोबाइल या कंप्यूटर से www.gangaquest.com पर लॉगिन करें और इस प्रतियोगिता में भाग लेकर पुरस्कार भी प्राप्त करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details