वाराणसी:भारत की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर सहेजने की दृष्टि से नमामि गंगे गंगा विचार मंच द्वारा वर्चुअल तरीके से 'गंगा क्वेस्ट 2021' का आयोजन किया गया है. कोविड महामारी के दौर में इस प्रतियोगिता की विशेष बात यह है कि इसे घर में सुरक्षित रह कर ऑनलाइन खेला जा सकता है.
गंगा क्वेस्ट से जुड़ें
नमामि गंगे गंगा विचार मंच काशी प्रांत के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि गंगा क्वेस्ट का आयोजन केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में किया जा रहा है. इसका संयोजन राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा एवं कार्यकारी निदेशक वित्त रोजी अग्रवाल कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि नमामि गंगे गंगा विचार मंच का प्रयास है कि गंगा क्वेस्ट के माध्यम से गंगा की निर्मलता और अविरलता की दिशा में ज्यादा से ज्यादा लोगों, खासकर युवाओं और छात्रों को जोड़ा जाए. कोशिश है कि देश की अन्य नदियों को भी प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में सकारात्मक वातावरण का निर्माण करने में योगदान दिया जा सके.