उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में 40 हजार से ज्यादा श्रमिकों को पहुंचाया गया गृह जनपद - सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अक्षय कुमार

रायबरेली जिले में 25 स्पेशल ट्रेनों से 40 हजार से ज्यादा श्रमिकों को सुरक्षित घरों तक पहुंचाया गया है. यह जानकारी परिवहन विभाग अधिकारी ने दी.

etv bharat
40 हजार से ज्यादा श्रमिकों को पहुंचाया गया गृह जनपद

By

Published : May 28, 2020, 4:25 PM IST

रायबरेली:लॉकडाउन के कारण गैर प्रांतों में फंसे मजदूरों के सकुशल घर वापसी के लिए सरकार ने स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरु करवाया था. इस दौरान रायबरेली में भी करीब 25 स्पेशल ट्रेन के जरिए हजारों की संख्या में यात्रियों को दूसरे राज्यों से रायबरेली लाया गया.

रेलवे स्टेशन से इन प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जनपद तक ले जाने का जिम्मा शासन ने राज्य सड़क परिवहन विभाग को सौंपा था. रायबरेली में राज्य सड़क परिवहन विभाग अधिकारी ने इस जिम्मेदारी के सफलता पूर्वक निर्वहन की बात करते हुए 40 हजार से ज्यादा श्रमिकों को सुरक्षित घरों तक पहुंचाने की बात कही है.



परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने दी जानकारी
राज्य सड़क परिवहन निगम के रायबरेली प्रभारी और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अक्षय कुमार ने बताया कि जिले में 27 मई तक कुल 25 स्पेशल ट्रेन का आगमन हो चुका है. स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से देश के अन्य राज्यो में फंसे उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को रायबरेली लाया गया था. रायबरेली के रेलवे स्टेशन से सभी श्रमिकों को उनके गृह जनपद भेजने का जिम्मा उनके विभाग को सौंपा गया था.

क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि संकट के इस दौर में विभाग के चालक और परिचालकों द्वारा बेहद सतर्कता से काम करते हुए मजदूरों को हर संभव मदद की गई है. आगे भी शासन-प्रशासन के निर्देश पर जिम्मेदारियों का निर्वहन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details