ललितपुर:जिले में सोमवार की रातराज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ और सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने सभी प्रवासियों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गोरखपुर के लिए रवाना किया. प्रवासी मजदूरों का मेडिकल चेकअप और स्क्रीनिंग कराने के बाद ही भेजा गया.
ललितपुर: 1520 प्रवासी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गोरखपुर रवाना - lalitpur news
यूपी सरकार के राज्यमंत्री और सदर विधायक ने ललितपुर रेलवे स्टेशन पर प्रवासी श्रमिकों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गोरखपुर की ओर रवाना किया. स्पेशल ट्रेन से 1520 प्रवासी श्रमिकों को भेजा गया है.
ललितपुर रेलवे स्टेशन से गोरखपुर भेजे गए प्रवासी श्रमिक
ये ट्रेन गोरखपुर की ओर जा रही है. इस ट्रेन में अधिकतर लोग बस्ती, गोंडा, गोरखपुर और बिहार के हैं. ट्रेन में 1520 लोगों की क्षमता है. इनको मंगलवार की सुबह 11 बजे गोरखपुर पहुंचना है. ये ट्रेन गोंडा, बस्ती और गोरखपुर तीन स्टेशनों पर रुकेगी. अभी काफी संख्या में मजदूर अमझरा गौशाला और अमरपुर मंडी स्थल में है. सभी को भेजने की तैयारी की जा रही है.
अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी
Last Updated : May 26, 2020, 1:21 PM IST