उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मेयर ने दिवंगत पार्षद के परिवार को सौंपी सहायता राशि

यूपी के राजधानी लखनऊ में इंदिरानगर वार्ड के पार्षद रहे वीरेन्द्र कुमार वीरू की जयंती शनिवार को जरुरतमंदों की सेवा करके मनायी गई. महापौर संयुक्ता भाटिया ने दिवंगत पार्षद की जयंती पर उनके परिजनों को सहायता राशि भेंट की.

मेयर संयुक्ता भाटिया
मेयर संयुक्ता भाटिया

By

Published : Oct 4, 2020, 7:24 AM IST

लखनऊ: इंदिरानगर वार्ड के पार्षद रहे वीरेन्द्र कुमार वीरू की जयंती शनिवार को जरुरतमंदों की सेवा करके मनायी गई. महापौर संयुक्ता भाटिया ने दिवंगत पार्षद की जयंती पर उनके परिजनों को सहायता राशि भेंट की. इसके साथ ही अरविंदो पार्क के पास गरीबों को अनाज वितरित किया गया.

दिवंगत पार्षद की एक माह पहले कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी थी. उनके असमय निधन पर पार्षदों ने दुःख जताया था और स्व. वीरू के परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने का निर्णय लिया था. पार्षद के परिजनों को सौंपी गई धनराशि महपौर, पार्षदों व अधिकारियों के सहयोग से एकत्र हुई थी. पहले चरण में एकत्र हुए 6 लाख 23 हजार 100 रुपये महापौर के हाथों भेंट किया गया. अभी भी सहयोग राशि जुटायी जा रही है. बाद में उसे भी भेंट किया जाएगा.

कार्यकारिणी उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता ने कहा कि कुछ पार्षद अभी सहयोग राशि नहीं दे सके हैं, उसे एकत्र किया जा रहा है. इस दौरान पूर्व पार्षद की पत्नी पूजा समेत उनके भाई और अन्य क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिवंगत पार्षद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उनसे जुड़ी यादों को साझा किया और जरुरतमंदों को राशन सामग्री का वितरण किया.

इसके अलावा महापौर ने शनिवार को इंदिरा प्रियदर्शिनी वार्ड के अवध कुंज कॉलोनी में सड़क व नाली के कार्य का शिलान्यास भी किया. इस दौरान पार्षद राम कुमार वर्मा, दिलीप श्रीवास्तव, मनोज अवस्थी, संजय सिंह राठौर आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details