वाराणसी:जिले में वैश्विक महामारी ने सरकारी अस्पतालों की पोल खोल कर रख दी है. लोगों को ऑक्सीजन से लेकर एंबुलेंस तक की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सरकार और तमाम सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं वैश्विक महामारी की दूसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इसी क्रम में वाराणसी के माता आनंदमई अस्पताल की ओर से नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की गई. जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और एमएलसी अशोक धवन ने हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में हरी झंडी दिखाकर किया.
फ्री एंबुलेंस सेवा शुरू
अखिलेश खेमका ने बताया 10 अप्रैल से 600 ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ नि:शुल्क सेवा शुरू की गई थी. इसमें 300 ऑक्सीजन सिलेंडर की नई खेप और जोड़ दी गई. उसके साथ लगातार समाचार पत्रों के माध्यम से शहर में एंबुलेंस की कमी की बात सामने आई. निजी एंबुलेंस वाले लोगों से ज्यादा पैसा ले रहे थे. इसलिए हम लोगों ने एंबुलेंस सेवा फ्री में शुरू किया, जिसमें 7 एंबुलेंस और एक शव वाहन है. जिला प्रशासन के सहयोग से हम और निश्चित रूप से लोगों की सेवा करेंगे. यह सेवा वाराणसी परिक्षेत्र और आसपास के गांवों तक जाएगी.