उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः मंडरा रहा टिड्डी दल का खतरा, प्रदेश के 6 से अधिक जिलों में हाई अलर्ट - कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

राजस्थान और मध्यप्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में टिड्डी दलों का खतरा बना हुआ है. इसी के मद्देनजर कृषि विभाग ने प्रदेश के 6 से अधिक जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया है.

locust threat.
कृषि निदेशालय लखनऊ.

By

Published : May 26, 2020, 10:04 PM IST

लखनऊःराजस्थान से होते हुए मध्यप्रदेश के जिलों में अपना घातक असर दिखा रहे टिड्डी दलों का खतरा उत्तर प्रदेश के 6 से अधिक जिलों में बना हुआ है. इसी के मद्देनजर कृषि विभाग ने दोनों राज्यों के सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों और किसानों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में टिड्डी दल के प्रकोप की वजह से उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में भी खतरा बढ़ गया है. इसको ध्यान में रखते हुए कृषि विभाग और क्षेत्रीय प्रशासन की ओर से किसानों और आम जनता को एक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें टिड्डी दल से बचाव की जानकारी साझा की गई है.

जिला स्तर पर बनी टीम
कृषि विभाग की ओर से लोगों को उन रसायनों के बारे में बताया गया है, जिनके छिड़काव से टिड्डी दल को नियंत्रित किया जा सकता है. दल के आक्रमण की दशा में भारत सरकार की एक टीम भी जिला स्तर पर बनाई गई.

मध्यप्रदेश से आ रहा टिड्डी दल
26 मई की शाम को विभिन्न जिलों से जुटाई गई जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से होकर एक टिड्डी दल आगे बढ़ रहा है, जिसके महोबा, बांदा और चित्रकूट पहुंचने की आशंका जतायी जा रही है. तीनों जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. इसके साथ ही हमीरपुर, प्रयागराज और फतेहपुर को भी अलर्ट की स्थिति में रखा गया है.

राजस्थान के हिंडौन से मध्यप्रदेश की तरफ बढ़ रहा टिड्डी दल
कृषि मंत्री ने बताया कि एक अन्य टिड्डी दल मध्य प्रदेश के मुरैना से होकर आगे बढ़ा है. हवा की दिशा के अनुसार इसके आगरा पहुंचने की आशंका की जा रही है. इसलिए आगरा, मथुरा को हाई अलर्ट और इटावा, फिरोजाबाद को अलर्ट पर रहने को कहा गया है. एक अन्य टिड्डी दल राजस्थान के हिंडौन सिटी से 5 किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश की दिशा में उड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details