कानपुर:महानगर में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद से कानपुर पुलिस में कई बदलाव देखे गए हैं. कानपुर में तैनाती पर कमिश्नर असीम अरुण ने कहा था कि अब कानपुर पुलिस मित्र पुलिस के तौर पर जानी जाएगी और लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी होगी. कोरोना काल में कानपुर पुलिस सराहनीय कार्य कर रही है. कानपुर पुलिस कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीजों के इलाज में मदद करने के साथ ही जरूरतमंद लोगों तक जरूरत का सामान भी पहुंचा रही है.
कानपुर पुलिस ने कोरोना के मरीज के लिए दान किया प्लाज्मा - कानपुर पुलिस ने दान किया प्लाज्मा
कानपुर पुलिस के एक सिपाही ने कोविड मरीजों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा दान किया है. आपको बता दें कि, कानपुर पुलिस ने कोरोना मरीजों की मदद के लिए प्लाज्मा बैंक और ऑक्सीजन बैंक की भी शुरुआत की है.
सिपाही ने डोनेट किया प्लाज्मा
कानपुर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते जिले में ऑक्सीजन के मरीजों के लिए बेड, खून और प्लाज्मा की कमी भी है. मंगलवार को एक कोविड मरीज को प्लाज्मा की सख्त जरूरत थी. जब कानपुर पुलिस को इसकी सूचना मिली तो यहां के जांबाज सिपाही सागर पोरवाल ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया. कोविड मरीज हेतु प्लाज्मा की आवश्यकता होने पर पुलिस कमिश्नरेट कानपुर में तैनात कॉन्स्टेबल सागर पोरवाल ने हैलेट अस्पताल जाकर प्लाज्मा दान किया. सागर पूर्व में भी 14 बार रक्त और एक बार प्लाज्मा दान कर चुके हैं. इतना ही नहीं कोविड मरीजों की मदद के लिए कानपुर पुलिस द्वारा प्लाज्मा बैंक और ऑक्सीजन बैंक की भी शुरुआत की गई है.
इसे भी पढ़ें-कागजों पर 30 दिन में कोरोना से 3777 की मौत, आंकड़ों पर सवाल