उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर एनकाउंटर पर बोले स्वास्थ्य मंत्री, कहा- मुद्दा उठाना विपक्ष का काम - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह पहुंचे. इस दौरान कानपुर एनकाउंटर को लेकर विपक्षी पार्टियों द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब दिया.

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह.
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह.

By

Published : Jul 3, 2020, 7:13 PM IST

फतेहपुर: जिले में शुक्रवार को यूपी सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह पहुंचे. यहां उन्होंने जिला अस्पताल सहित सीएचसी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यहां दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं सहित डॉक्टरों के कार्य, साफ-सफाई, शौचालय सुविधाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही अस्पताल परिसर में विभिन्न विभागों, वार्डों आदि की व्यवस्थाएं परखी. ट्रामा सेंटर में बने 10 बेड के आईसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए निरीक्षण एवं अन्य शिकायतों और उनके निराकरण के बारे में चर्चा की.

कानपुर में सीओ, एसओ सहित आठ पुलिसकर्मियों के शहीद होने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला बोला है. जनपद पहुंचे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने मीडिया से बातचीत में इसको लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आम जनता जानती है कि 2017 से पहले समाजवादी पार्टी की सरकार थी और उसमें किस प्रकार के लोग शामिल थे. चाहे वो अपराधी हो या भूमाफिया. कहीं न कहीं जनता ने उनकी समीक्षा करने के बाद ही परिवर्तन किया है.

प्रियंका गांधी के ट्वीट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं में सरकार को जवाब देना पड़ता है. विपक्ष का काम है सवाल पूछना. अब वह अपने फायदे के लिए पूछे या फिर ये जताने के लिए कि हमको सब कुछ पता है. प्रियंका गांधी ने जो भी बोला है, वह उनका विषय है, लेकिन पिछले चार वर्षों में योगी आदित्यनाथ की सरकार में जो घटनाएं हुई हैं, चाहे वह चोरी हो, बैंक लूट हो, हत्या हो सभी में कार्रवाई हुई है. इसमें भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि फर्जी नर्सिंग होम हों या झोलाछाप डॉक्टर, जब भी हम लोगों को शिकायत मिलती है. कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाती है. हमारे यहां केंद्र सरकार के सहयोग से पिछले वर्ष से हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर शुरू हो गया है. हमने झोलाछाप डॉक्टर और फर्जी नर्सिंग होमों से जनता को निजात दिलाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और ANM सेन्टर पर हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर शुरू किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details