लखनऊ :कोरोना संक्रमण की वजह से स्पेन में होने वाले पैरा इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले सकेंगे. दरअसल, भारत में कोरोना की दूसरी लहर के संक्रमण की वजह से कई देशों ने भारत से यात्रा पर रोक लगाई दी है. वहीं, स्पेन सहित कई देशों ने कड़े कोविड प्रोटोकाल लागू कर दिए हैं. इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी लखनऊ में शहीद पथ के पास स्थित गौरव खन्ना एक्सीलिया बैडमिंटन अकादमी में बायो सिक्योर बबल में ट्रेनिंग कर रहे थे.
स्पेन में होने वाले टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी
टीम को कोचिंग दे रहे द्रोणाचार्य अवार्डी गौरव खन्ना के अनुसार पैरा इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट स्पेन में 10 से 16 मई तक आयोजित हो रहा है. स्पेन में भारत से आने वाले लोगों के लिए दस दिन का सख्त आइसोलेशन कोविड प्रोटोकाल लागू कर दिया गया है. इसकी सूचना आयोजन समिति की ओर से 28 अप्रैल को मिली. इसके चलते टीम को 30 अप्रैल को रवाना होना पड़ता लेकिन इस बदलाव के चलते दो दिन में टिकट और वीजा संबंधी औपचारिकताओं को पूरा करना संभव नहीं था.
कहा कि पूर्व के कार्यक्रम के अनुसार हमें 6 अप्रैल को निकलना था जिसकी पूरी तैयारी थी. अगर भारतीय खिलाड़ियों को स्पेन जाना होता तो उन्हें 10 दिन के लिए क्वारंटाइन होना पड़ता जो संभव नहीं था. हालांकि इस बदलाव के चलते भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों का टोक्यो पैरालंपिक में हिस्सेदारी बढ़ाने का सपना टूट गया. गौरव खन्ना के अनुसार फिलहाल हमारे 7 खिलाड़ियों का टोक्यो पैरालंपिक में खेलना तय है, जिसकी आधिकारिक घोषणा स्पेन में टूर्नामेंट के बाद होगी.
7 भारतीय खिलाड़ियों का टोक्यो पैरालंपिक में खेलना तय