उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में IAS अधिकारियों के तबादले, महेश कुमार गुप्ता बने राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव - cm yogi adityanath

सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रविवार को आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण किए. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अपर मुख्य सचिव रहे हेमंत राव को अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन, पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांगजन सशक्तीकरण के पद पर भेजा गया है, जबकि महेश कुमार गुप्ता राजभवन भेजा गया है. इन्हें राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव बनाया गया है.

यूपी में अधिकारियों का स्थानांतरण.
यूपी में अधिकारियों का स्थानांतरण.

By

Published : Jun 15, 2020, 12:53 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार की शाम दो वरिष्ठतम आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है. इनमें अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन, पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांगजन सशक्तीकरण के पद पर तैनात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी महेश कुमार गुप्ता को राजभवन भेजा गया है, उन्हें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के सचिवालय का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है.

वहीं राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव पद पर रहे हेमंत राव को महेश कुमार गुप्ता की जगह भेजा गया है. लखनऊ 1987 बैच के आईएएस अफसर महेश कुमार गुप्ता अगस्त 2018 से पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग और सचिवालय प्रशासन के अपर मुख्य सचिव का कार्यभार संभाल रहे थे. प्रदेश सरकार के सभी महत्वपूर्ण विभागों का नेतृत्व कर चुके महेश कुमार गुप्ता पिछली सरकार में बेहद चर्चित भी रहे.

अखिलेश यादव की सरकार ने उन्हें दो बार प्रतीक्षा सूची में डाला. हालांकि बाद में उन्हें अच्छे स्थान पर नियुक्ति मिलती रही. बेहतर काम के लिए कई बार उन्हें केंद्र सरकार से सम्मान पाने का भी अवसर मिला है. इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल करने वाले महेश कुमार गुप्ता प्रतापगढ़ जिले के मूल निवासी हैं. जून 2018 से राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव का दायित्व संभाल रहे.

हेमंत राव ने लंबे समय तक प्रदेश सरकार के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में काम किया है. विभिन्न जिलों में जिलाधिकारी और अन्य पदों पर कार्य कर चुके हेमंत राव की छवि मृदुभाषी और मिलनसार अधिकारी के तौर पर है. उनकी प्रशासनिक क्षमता को देखते हुए ही सरकार ने सचिवालय प्रशासन जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है.

सचिवालय भत्ता खत्म किए जाने एवं अन्य कारणों से पिछले कुछ महीनों से सचिवालय कर्मचारी असंतुष्ट चल रहे हैं. ऐसे में सरकार के सामने संकट खड़ा हो सकता है. माना जा रहा है कि हेमंत राव के तौर पर नया अधिकारी मिलने से सचिवालय प्रशासन के कामकाज में नवीनता आएगी और कर्मचारियों के असंतुष्ट स्वरों को भी नियंत्रित किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details