लखनऊ: राजधानी लखनऊ की प्रभारी जिलाधिकारी रोशन जैकब ने बताया कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों के लिए जिला प्रशासन द्वारा 'हैलो डॉक्टर सेवा' को फिर से शुरू किया गया है. इस व्यवस्था के अन्तर्गत होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीज 'हेलो डाक्टर सेवा' के अंतर्गत जारी हेल्पलाइन नम्बर 0522-3515700 पर कॉल करके अनुभवी चिकित्सकों से परामर्श ले सकते हैं.
होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों के लिए 'हैलो डॉक्टर सेवा' फिर से शुरू - प्रभारी डीएम रौशन जैकब
राजधानी लखनऊ में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों के लिए 'हैलो डॉक्टर सेवा' फिर से शुरू कर दी गई है. इस सेवा के अंतर्गत घर में रहे कर अपना इलाज करा रहे कोरना मरीज फोन करके डॉक्टरों से परामर्श ले सकते हैं.
![होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों के लिए 'हैलो डॉक्टर सेवा' फिर से शुरू प्रभारी जिलाधिकारी श्रीमती रोशन जैकब](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:54:43:1619457883-up-luc-10-hellodoctor-10125-26042021225022-2604f-1619457622-15.jpg)
प्रभारी डीएम ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि इसके अतिरिक्त कोविड सम्बन्धित अन्य किसी समस्या या जानकारी के लिए इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमाण्ड सेंटर के हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल किया जा सकता है. जिसके नम्बर निम्न हैं-
0522-4523000
0522-4523950
0522-2610145
उन्होंने बताया कि कोविड सम्बंधित सभी समस्याओं एवं जानकारी के लिए केवल उपरोक्त नम्बरों पर कॉल किया जाए ताकि तत्काल समस्या का समाधान किया जा सके.
तीन शिफ्ट में कार्य करेंगे 20-20 अनुभवी डॉक्टर
उन्होंने ने बताया कि इस सेवा में 3 शिफ्ट में 20-20 अनुभवी चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है. होम आइसोलेशन में रह रहे सभी कोरोना मरीज सुबह 8 बजे से 2 बजे तक हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करके परामर्श प्राप्त कर सकते हैं.