उन्नाव:यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह औचक निरीक्षण के लिए जिले में पहुंचे. मंत्री के औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य मंत्री ने जनपद की दो सीएचसी का औचक निरीक्षण किया, जहां गंदगी मिलने पर डॉक्टर और ईएमओ को फटकार लगाई, वहीं जिला अस्पताल के निरीक्षण में भी खामी मिलने पर सीएमओ से गहरी नाराजगी जताई. आइसोलेशन वार्ड व कोरोना संक्रमण को लेकर भी जानकारी ली और कोरोना मरीजों का उपचार करने के निर्देश दिए और डॉक्टरों की भी हौसला भी बढ़ाया.
उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह गुरुवार दोपहर करीब एक बजे लखनऊ से सीधे फतेहपुर चौरासी सीएचसी पहुंचे. मंत्री को देखकर अस्पताल में अफरा तफरी मच गई.
स्वास्थ्य मंत्री ने वार्ड से लेकर ऑपरेशन थिएटर का सघन निरीक्षण किया, जहां गंदगी मिलने पर इमरजेंसी के डॉक्टर को फटकार लगाई. यहां से मंत्री का काफिला सीधे सफीपुर सीएचसी पहुंचा. यहां भी अस्पताल परिसर में साफ सफाई बेहतर न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री जिला अस्पताल पहुंचे, जहां कोविड-19 अस्पताल के बारे में जानकारी की.