उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Jul 5, 2020, 7:48 PM IST

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में उप निरीक्षक समेत 4 सिपाही कोरोना पॉजीटिव

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में रविवार को कोरोना के 18 नए मामले सामने आए हैं. इनमें उप निरीक्षक समेत चार सिपाही भी शामिल हैं. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 168 पहुंच गई है.

पुलिसकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव.
पुलिसकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव.

मिर्जापुर: कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को जिले में 18 नए मरीज मिले हैं. मरीजों में पुलिस ऑफिस में काम कर रहे एक उपनिरीक्षक समेत चार सिपाही भी शामिल हैं, जिससे पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 168 हो गई है, जिसमें से 74 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं जिले में 93 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

कचहरी रोड पुलिस अधीक्षक कार्यालय के परिसर में बने पुलिस ऑफिस में काम कर रहे एक उपनिरीक्षक समेत 4 सिपाही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दरअसल, कुछ दिन पहले एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद 62 लोगों का सैंपल लिया गया था, जिसमें से 42 की रिपोर्ट आई हैं. उसमें एक उपनिरीक्षक और चार सिपाही में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

बता दें कि शहर के अंदर भटवा पोखरी के दो, डनकीनगंज एक, मोर्चाघर एक, लाल डिग्गी एक और शहर का एक, पुलिस ऑफिस के 5 मरीज हैं, जबकि जमालपुर के गोरखी, अनंतराम पट्टी, नागवासी, महेवा, जमुआ चुनार के एक-एक मरीज मिले हैं. साथ ही एक मरीज लखनऊ में भर्ती है, जो कोरोना पॉजीटिव है.

मिर्जापुर में कोरोना मरीजों की संख्या 168 पहुंच गई है. जिसमें से 74 डिस्चार्ज होकर अपने घर चले गए हैं. 93 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है. अभी तक 7041 सैंपल लिए जा चुके हैं. वहीं कोरोना की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details