उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: इविवि में ऑनलाइन होगी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं

यूपी के प्रयागराज जिले में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 2019-2020 के तहत विश्वविद्यालय प्रशासन अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित करेगा. इसके साथ ही प्रथम और द्वितीय वर्ष के सभी छात्रों को बिना परीक्षा के प्रोमट किया जाएगा.

ऑनलाइन होंगी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं
ऑनलाइन होंगी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं

By

Published : Sep 1, 2020, 6:32 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 2019-2020 के तहत विश्वविद्यालय प्रशासन अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित करेगा. इसके साथ ही प्रथम और द्वितीय वर्ष के सभी छात्रों को बिना परीक्षा के प्रोमट किया जाएगा. अंतिम वर्ष के और अंतिम सेमेस्टर की उन्हीं विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो लॉकडाउन की वजह से रोकी गई थी. सोमवार को देर शाम विश्वविद्यालय प्रशासन ने बैठक करके यह निर्णय लिया है.

छात्रों ने की थी ऑनलाइन परीक्षा की मांग
इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के चलते विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर के छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से ऑनलाइन परीक्षा की मांग की थी. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने बैठक करके ऑनलाइन परीक्षा कराने का निर्णय लिया है. इस निर्णय का सबसे बड़ा उद्देश्य छात्रों को कोविड-19 संक्रमण से बचाया जा सके.

जल्द जारी होगी गाइडलाइंस
विश्वविद्यालय प्रशासन के एकेडमिक काउंसिल की बैठक में निर्णय लिया गया है कि परीक्षा की तिथि के पहले परीक्षा आयोजित करने और छात्रों को गाइडलाइंस के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. कोविड-19 के संक्रमण से पूरा देश परेशान है. इसी के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराने का निर्णय लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details