उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: जमीन विवाद में महंत के शिष्यों के बीच मारपीट

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में सरजू केल कुंज मंदिर के प्रमुख के दो शिष्यों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले में एक शिष्य ने जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है.

जमीन विवाद में मारपीट.
जमीन विवाद में मारपीट.

By

Published : Jun 30, 2020, 10:35 PM IST

अयोध्या: राम नगरी स्थित सरजू केल कुंज मंदिर के प्रमुख के दो शिष्यों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. मामला मंदिर की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद का बताया जा रहा है. मामले में पीड़ित ने जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत की है.

मामला अयोध्या कोतवाली क्षेत्र का है, जहां ऋणमोचन घाट स्थित सरजू केल कुंज मंदिर में जमीन और अन्य प्रॉपर्टी को लेकर विवाद की बात कही जा रही है. मन्दिर के मुख्य महंत राघवेंद्र शरण के अस्वस्थ होने के बाद दो शिष्यों में विवाद हुआ. शिष्य अवध किशोर शरण ने एक अन्य शिष्य पर मारपीट का आरोप लगाया है. पीड़ित की ओर से मारपीट का वीडियो वायरल किया गया. शिष्य अवध किशोर शरण अपने सहयोगी जानकी शरण के साथ जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत की है. पत्र में पीड़ित ने मामले में कार्रवाई को लेकर पुलिस पर भी आरोप लगाए हैं.

पीड़ित ने जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में कहा है कि मामले को पुलिस की ओर से दबाया जा रहा है. अयोध्या कोतवाल सुरेश पांडेय ने मदद करने के बजाय धमकी दी है. पीड़ित कोतवाल पर फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देने का आरोप लगाया है. जिलाधिकारी को पीड़ित की ओर से दिए गए पत्र में कहा गया है कि दिल्ली से आए मंदिर के प्रमुख महंत सिया प्यारी शरण को भी मुख्य महंत से मिलने से रोका गया. पीड़ित का कहना है कि महंत का स्वास्थ्य खराब है. उनका इलाज भी नहीं कराया जा रहा है.

इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद अयोध्या पुलिस की लापरवाही के चलते बड़ी घटना घटित हो सकती है. मंदिर के महंती व मंदिर की संपत्ति को लेकर अयोध्या में पहले भी कई विवाद व हत्याएं हुई हैं. इसके बावजूद इस प्रकरण को लेकर पुलिस गंभीर नहीं दिख रही है. जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायती पात्र देने के बाद प्रेसवार्ता के दौरान पीड़ित अवध किशोर व उनके सहयोगी जानकी सरन ने कहा कि पुलिस विवाद के निपटारे के बजाय उलटे धमकी ही दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details