उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: फैक्ट्री मालिक के खिलाफ किसान यूनियन ने खोला मोर्चा - शाहजहांपुर जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश के शाजहांपुर जिले के एक फैक्ट्री मालिक के खिलाफ किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है. दरअसल, किसानों ने फैक्ट्री मालिक पर खेत में दीवार खड़ी करने का आरोप लगाया है.

किसानों का धरना प्रदर्शन.
किसानों का धरना प्रदर्शन.

By

Published : Jun 24, 2020, 5:47 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में एक दीवार बड़े विवाद की वजह बनती जा रही है. यहां एक फैक्ट्री मालिक पर किसानों के खेतों पर जाने वाले रास्ते पर दीवार खड़ी करने का आरोप है. दीवार हटाने को लेकर किसान यूनियन ने धरना शुरू कर दिया है. किसान यूनियन ने फैक्ट्री मालिक की तुलना चीन से की है. फिलहाल किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने दीवार नहीं हटवाई तो किसान यूनियन के कार्यकर्ता दीवार को ढहा देंगे.

पूरा मामला थाना रोजा क्षेत्र के हथोड़ा इलाके का है. यहां किसानों का आरोप है कि जी सर्जीबियर फैक्ट्री मालिक ने किसानों के खेत को जाने वाले रास्ते पर जबरन दीवार खड़ी कर रास्ता बंद कर दिया है. इस दीवार को हटवाने के लिए इससे पहले एक किसान सीएम योगी से गुहार लगा चुका है, लेकिन फैक्ट्री मालिक के सामने जिला प्रशासन बौना साबित हो रहा है.

इस मामले को किसान यूनियन ने तूल दे दिया है. किसान यूनियन ने दीवार हटाने के लिए बेमियादी धरना शुरू कर दिया है. किसान यूनियन का कहना है कि फैक्ट्री मालिक चीन की तरह तानाशाह है, जो लोगों की जमीन पर कब्जा कर रहा है. किसान यूनियन ने जिला प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. किसान यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर दीवार नहीं हटाई गई तो किसान यूनियन के कार्यकर्ता इस दीवार को गिरा देंगे. इसके लिए किसानों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details