उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शव को एंबुलेंस में रखकर परिजनों ने किया हंगामा - saharanpur latest news

यूपी के सहारनपुर में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद परिजनों ने शव को एंबुलेंस में रखकर जमकर हंगामा किया. परिजनों ने एक निजी अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

मृतक के परिजनों ने किया हंगामा.
मृतक के परिजनों ने किया हंगामा.

By

Published : May 21, 2021, 9:27 PM IST

सहारनपुर:जिले में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत होने पर उसके परिजनों ने शव को एंबुलेंस में रखकर काफी देर तक हंगामा किया. परिजनों ने निजी अस्पताल पर लाखों रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है. इसकी सूचना मिलने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने मेगा केयर हॉस्पिटल पहुंचकर परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.


यह है पूरा मामला
मामला दिल्ली रोड पर स्थित मेगा केयर हॉस्पिटल का है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि विमल कुमार की तबीयत खराब होने के बाद सहारनपुर के दिल्ली रोड स्थित मेगा केयर हॉस्पिटल में उसे भर्ती कराया था. इसके बाद मरीज की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इलाज के नाम पर डॉक्टर ने लाखों रुपये ऐंठे. परिजनों को न तो कोई रिपोर्ट दी गई और न ही कोई बिल दिया गया. बिल के नाम पर एक सादे कागज पर सिर्फ पैसे लिखकर उनसे लगातार पैसे लिए जा रहे थे.

धीरे-धीरे करके उनसे तीन लाख से ज्यादा रुपये वसूल किए गए. बीते गुरुवार की रात 8 बजे विमल कुमार की अचानक तबीयत खराब होने के बाद हॉस्पिटल के डॉक्टर्स द्वारा परिजनों को कहा गया कि आप विमल को कहीं और ले जाइए, यहां पर वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध नहीं है. वहीं बीते गुरुवार को विमल की मौत हो गई. इसकी सूचना मिलने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने मेगा केयर हॉस्पिटल पहुंचकर परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. परिजनों ने सिटी मजिस्ट्रेट को जिलाधिकारी के नाम मेगा केयर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के खिलाफ प्रार्थना पत्र सौंपा है.

इसे भी पढ़ें-राजीव गांधी पुण्यतिथि विशेष: जानिए आईटी क्रांति से लेकर आत्मघाती हमले तक की पूरी कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details