उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: नायब तहसीलदार के बेटे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश बुलंदशहर जिले में एक युवक ने किसी बात को लेकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक नायब तहसीलदार का बेटा है.

फांसी लगाकर आत्महत्या
फांसी लगाकर आत्महत्या

By

Published : Jul 2, 2020, 8:07 PM IST

बुलंदशहर:जिले के खुर्जा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक बीटेक का छात्र था. युवक के पिता वर्तमान में जिले की डिबाई तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हैं. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


जिले के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तहसील परिसर में उस वक्त माहौल गमगीन हो गया, जब एक 21 वर्षीय युवक ने बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक युवक बीटेक थर्ड ईयर का स्टूडेंट था. किसी बात पर मां ने उसे डांट दिया, जिस पर नाराज होकर आदर्श ने आवास के एक कमरे में कुंडी लगा ली. दरवाजा खुलवाने के लिए युवक की मां ने काफी प्रयास किए, लेकिन युवक ने कमरे में फांसी लगा ली.

किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से कमरे में दाखिल होकर परिजनों ने आदर्श को शहर के कैलाश हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद से तहसील परिसर में माहौल गमगीन है. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

दरअसल खुर्जा तहसील परिसर में बने सरकारी आवास में नायब तहसीलदार विजय प्रकाश मिश्रा का परिवार रहता था. विजय प्रकाश मिश्रा वर्तमान में जिले की डिबाई तहसील में बतौर नायब तहसीलदार तैनात हैं, जबकि उनका बेटा-बेटी और पत्नी घर पर थे. इसी दौरान किसी बात पर बहन-भाई के बीच झगड़ा हो गया, जिस पर युवक को उसकी मां ने डांट दिया था. इस बारे में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल एक निजी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details