उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड के प्रमुख अस्पतालों में तत्काल शुरू हो हेल्पडेस्क : डॉ. नीलकंठ तिवारी - dr nilkanth tiwari

उत्तर प्रदेश के मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कोरोना मरीजों की मदद करने के लिए सभी अस्पतालों में हेल्प डेस्क शुरू करने का निर्देश दिया है. मंत्री ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में सभी का उद्देश्य कोरोना मरीजों को हर संभव मदद पहुंचाना होना चाहिए.

पर्यटन व धर्मार्थ कार्य मंत्री उत्तर प्रदेश
पर्यटन व धर्मार्थ कार्य मंत्री उत्तर प्रदेश

By

Published : Apr 29, 2021, 8:08 AM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति राज्यमंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने जिलाधिकारी से कोविड के मरीजों को सहजता के साथ चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने एवं किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए कोविड के प्रमुख अस्पतालों पर हेल्पडेस्क शुरू करने को कहा है.

24 घंटे मौजूद रहेंगे कर्मचारी

मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि हेल्पडेस्क पर चिकित्सा, प्रशासन एवं पुलिस के लोग 24 घंटे मौजूद रहेंगे, जिससे अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा के लिए पहुंचने वाले कोविड मरीजों को उनकी आवश्यकता अनुसार तत्काल चिकित्सा उपलब्ध हो सके.

पढ़ें:कोरोना संकट के प्रबंधन को लेकर दो दिवसीय वेबिनार का आयोजन

एम्बुलेंस भी रहेगी मौजूद

मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने यह भी कहा है कि इन हेल्पडेस्क पर एंबुलेंस की सुविधा भी मुहैया कराई जाए. इससे दूसरे अस्पतालों को रेफर होने वाले मरीजों को तत्काल एंबुलेंस मिल सके और बिना देर किए मरीज को चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सके. उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि कोरोना के इस महामारी में पीड़ित लोगों को हरसंभव सहयोग एवं मदद पहुंचाना सभी का उद्देश्य होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details