वाराणसी: उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति राज्यमंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने जिलाधिकारी से कोविड के मरीजों को सहजता के साथ चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने एवं किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए कोविड के प्रमुख अस्पतालों पर हेल्पडेस्क शुरू करने को कहा है.
24 घंटे मौजूद रहेंगे कर्मचारी
मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि हेल्पडेस्क पर चिकित्सा, प्रशासन एवं पुलिस के लोग 24 घंटे मौजूद रहेंगे, जिससे अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा के लिए पहुंचने वाले कोविड मरीजों को उनकी आवश्यकता अनुसार तत्काल चिकित्सा उपलब्ध हो सके.