पीलीभीत:उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप करने वाले पीलीभीत जनपद के विद्यार्थियों को जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने सम्मानित किया. इसके साथ ही जनपद के सभी टॉपरों से उनके बेहतर भविष्य को लेकर बातचीत भी की. टॉपर जिलाधिकारी से मिलने के बाद काफी खुश दिखाई दिए.
जनपद पीलीभीत में हाईस्कूल की परीक्षा में शिवम गंगवार ने 91.5 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वह बीसलपुर क्षेत्र के सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र हैं. वहीं दूसरे स्थान पर पीलीभीत शहर के अंगूरी देवी बालिका इंटर कॉलेज की पढ़ने वाली छात्रा प्रियांशी शर्मा ने 91% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया. बीसलपुर क्षेत्र के सरस्वती विद्या मंदिर पढ़ने वाले छात्र अंकित कुमार ने जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त किया.
इंटरमीडिएट की परीक्षा में जनपद में प्रथम स्थान पाने वाली सरस्वती विद्या मंदिर बीसलपुर की छात्रा श्वेता देवी ने 86.8 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. भानु प्रताप सिंह ने 85.8 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा स्थान व तृतीय स्थान पर प्रियंका देवी ने प्राप्त किया. जिले के टॉप छह मेधावी छात्रों को जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं से उनके बेहतर भविष्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बेहतर मार्गदर्शन की बात कही. सभी छात्र छात्राओं से बातचीत करने के दौरान जिलाधिकारी ने अपने लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए कठिन परिश्रम के लिए प्रोत्साहित किया.
जिलाधिकारी ने जिले में टॉप करने वाले मेधावी छात्रों के प्रधानाध्यापकों को विद्यालयों में करियर काउंसिल जैसे कार्यक्रम का आयोजन करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीनिवास मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीमा अग्रवाल, जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्र समेत सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे.