उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज में 'कायाकल्प' से बदलेगी स्कूलों की तस्वीर - कायाकल्प योजना

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में स्कूलों की दशा सुधारने के लिए शासन ने कायाकल्प योजना का सृजन किया है. इस योजना के बारे में जिला पंचायतराज अधिकारी शहनाज़ अंसारी ने ईटीवी भारत को जानकारी दी.

ज़िला पंचायतराज अधिकारी शहनाज़ अंसारी
ज़िला पंचायतराज अधिकारी शहनाज़ अंसारी

By

Published : Jul 17, 2020, 8:03 PM IST

कासगंज: स्कूलों की दशा सुधारने के लिए शासन ने कायाकल्प योजना का सृजन किया है. इसके तहत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सौंदर्यीकरण, पाथ-वे, मरम्मत, यूरिनल व छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण किया जाना है. योजना के बारे में जिला पंचायतराज अधिकारी शहनाज़ अंसारी ने ईटीवी भारत को जानकारी दी.

कायाकल्प योजना के तहत ज़िला पंचायत राज अधिकारी शहनाज़ अंसारी ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत विद्यालयों में स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने के लिए छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय व यूरिनल बनवाए जा रहे हैं. उनमें जलापूर्ति कराने के संसाधन जुटाए जाएंगे, जिससे विद्यालय का वातावरण स्वच्छ रहे. इसके अलावा स्कूलों में बच्चों के लिए पाथ-वे का निर्माण कराया जाना है, जो स्कूल के मुख्य द्वार से लेकर प्रत्येक कक्षा, रसोई व शौचालय तक जाएगा. इसके बारिश के दिनों में अगर विद्यालय में जल भराव हो जाए तो बच्चे पाथ-वे के द्वारा कक्षाओं तक पहुंच सकें.

डीपीआरओ शहनाज़ अंसारी ने बताया कि अभी अनटाइड फंड की 15वें वित्त की धनराशि ग्राम प्रधानों के खातों में भेजी गई है. इस धनराशि से सर्वप्रथम ग्राम पंचायत जहां पंचायत भवन नहीं हैं, वहां पंचायत भवन का निर्माण कार्य या मरम्मत का कार्य कराना है. साथ ही जहां पंचायत भवन है, वहां कार्यालय बनाना है. वहीं टाइड फंड से स्वच्छता संबंधी कार्य कराना है, जिसमें सामुदायिक शौचालय और नालियों का निर्माण कराया जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details