बस्ती:जिले में बंद पड़े विकास को रफ्तार मिलने लगी है. मंगलवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ से ही जिले के अमहट घाट पुल का लोकार्पण किया. इसके साथ ही उन्होंने 6 और पुलों के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया. इस अवसर पर सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में सांसद जगदम्बिका पाल, हरीश द्विवेदी समेत सभी विधायक मौजूद रहे.
बस्ती को मिली पुलों की सौगात, डिप्टी सीएम ने किया लोकार्पण और शिलान्यास - कुआनो नदी
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ से ही बस्ती जिले के अमहट घाट पुल का लोकार्पण किया. इस पुल के निर्माण में 7.30 करोड़ रुपये की लागत आयी है. इसके साथ ही जिले को 6 और पुलों सौगात मिली है.
अमहट घाट का पुल नबॉर्ड योजना के तहत बना है. इस पर 7.30 करोड़ की लागत आयी है. इसके अलावा 5.22 करोड़ रूपये में दोनों तरफ अप्रोच मार्ग का निर्माण किया गया है. इस पुल के बन जाने से शहर, एनएच 28 से सीधा जुड़ जाएगा. इससे शहर में यातायात का दबाव कम हो जाएगा. वहीं कुआनो नदी पर महादेवा विधानसभा क्षेत्र के बनकटी पिपरपाती लगभग 9 करोड़ की लागत से 106.88 मीटर पुल का निर्माण होगा. साथ ही कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के मनोरमा नदी पर पोखरा बाजार सड़वलिया मार्ग पर लगभग 12 करोड़ की लागत से पुल बनेगा.
कप्तानगंज विधायक चन्द्र प्रकाश शुक्ल ने बताया कि योगी सरकार विकास को एक बार फिर गति देने में जुट गई है. कप्तानगंज को 12 करोड़ रूपये लागत के पुल की सौगात मिली है. इस पुल के बनने से हजारों ग्रामीणों और राहगीरों को बड़ी राहत मिलेगी. साथ ही विकास को भी नई रफ्तार मिलेगी. विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे.